Video: चीनी स्क्रब से चेहरा बनेगा बेहद खूबसूरत, हट जाएंगे दाग-धब्बे, बस इस तरह करें उपयोग
Wed, 07 Jul 2021-7:00 pm,
अगर आप चेहरे को गोरा बनाना चाहती हैं तो ये वीडियो आपके काम आ सकती है. इसमें हम आपके लिए लेकर आए हैं चीनी स्क्रब ( Sugar Scrubs) के फायदे. आप घर बैठे चीनी स्क्रब की मदद से न सिर्फ पिंपल (Pimple) और चेहरे के दाग धब्बे (facial scars) हटा सकती हैं, बल्कि चेहरे को भी बेहद खूबसूरत बना सकती हैं.