प्रेगनेंसी में लें विटामिन-डी, वरना बच्चा हो जाएगा मोटापे का शिकार
Advertisement

प्रेगनेंसी में लें विटामिन-डी, वरना बच्चा हो जाएगा मोटापे का शिकार

महिलाएं जो गर्भावस्था के दौरान विटामिन-डी की कमी से पीड़ित होती हैं, उनके बच्चों में जन्मजात और वयस्क होने पर मोटापा बढ़ने की अधिक संभावना रहती है.

डॉक्टरों का कहना है कि गर्भावस्था में ओपटिमल विटामिन-डी का स्तर बचपन के मोटापे से बचा सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली : कामकाज का बोझ ज्यादा होने के कारण अक्सर महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाती है. आम दिनों में खाने पीने पर ध्यान ना देना तो फिर भी चल जाता है लेकिन गर्भावस्था के दौरान अगर आहार पर ध्यान ना दिया जाए तो इसका नुकसान मां और होने वाले बच्चों पर भी पड़ता है. ऐसी महिलाएं, जो गर्भावस्था के दौरान विटामिन-डी की कमी से पीड़ित होती हैं, उनके बच्चों में जन्मजात और वयस्क होने पर मोटापा बढ़ने की अधिक संभावना रहती है. एक शोध में यह पता चला है. ऐसी मां की कोख से जन्म लेने वाले बच्चे, जिनमें विटामिन-डी का स्तर बहुत कम है, उनकी कमर चौड़ी होने या छह वर्ष की आयु में मोटा होने की संभावना अधिक होती है.

पर्याप्त विटामिन-डी लेने वाली महिलाओं में होती है 2% अधिक वसा
इन बच्चों में शुरुआती दौर में पर्याप्त विटामिन-डी लेने वाली मां के बच्चों की तुलना में 2% अधिक वसा होती है. अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर वइया लिदा चाटझी ने कहा, "ये बढ़ोतरी बहुत ज्यादा नहीं दिखती, लेकिन हम वयस्कों के बारे में बात नहीं कर रहे, जिनके शरीर में 30 प्रतिशत वसा होती है."

यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा फॉलिक एसिड खाना बच्चे के लिए है खतरनाक

हृदय रोग, कैंसर, मल्टीपल स्केलेरोसिस का भी खतरा
विटामिन-डी की कमी को 'सनशाइन विटामिन' के रूप में भी जाना जाता है. इसे हृदय रोग, कैंसर, मल्टीपल स्केलेरोसिस और टाइप 1 मधुमेह के खतरे से जोड़ा जाता है. चाटझी ने कहा कि आपके शरीर में उत्पादित विटामिन-डी का लगभग 95 प्रतिशत धूप से आता है. शेष पांच प्रतिशत अंडे, वसा वाली मछली, फिश लिवर ऑयल, दूध, पनीर, दही और अनाज जैसे खाद्य पदार्थो से मिलता है.

66% महिलाओं में पाई जाती है कमी
'पेडिएट्रिक ओबेसिटी' मैगजीन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, टीम ने 532 मां-बच्चों के जोड़े की जांच की, जिसमें बच्चे के जन्म से पहले मां में विटामिन-डी को मापा गया. जिसमें यह बात सामने निकलकर आई कि लगभग लगभग 66 फीसदी महिलाएं तीन महीने के बाद विटामिन-डी की कमी से जूझ रहीं थी. चाटझी ने कहा, "गर्भावस्था में ओपटिमल विटामिन-डी का स्तर बचपन के मोटापे से बचा सकता है, लेकिन हमारे शोध को सुनिश्चित करने के लिए अधिक शोध आवश्यक है. गर्भावस्था के प्रारंभिक दिनों में विटामिन-डी की खुराक लेते रहना भावी पीढ़ियों को ठीक रखने का अच्छा उपाय है."

(इनपुट : IANS)

Trending news