जोड़ों को जाम कर देती है ये सफेद चीज, हाई यूरिक एसिड होने पर करें पूरी तरह परहेज
Advertisement
trendingNow12546978

जोड़ों को जाम कर देती है ये सफेद चीज, हाई यूरिक एसिड होने पर करें पूरी तरह परहेज

Worst Food For Uric Acid: सर्दियों में सफेद तिल के सेवन से होने वाले लाभों के साथ-साथ इसके नुकसान को भी समझना जरूरी है, खासकर यदि आप यूरिक एसिड के मरीज हैं.

जोड़ों को जाम कर देती है ये सफेद चीज, हाई यूरिक एसिड होने पर करें पूरी तरह परहेज

सर्दियों का मौसम जोड़ों में दर्द को बदतर बना देता है. ऐसे में उन लोगों ज्यादा सतर्क रहने की जरूर होती है, जिनका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है या फिर जिन्हें गठिया की शिकायत है. इसमें खान पान बहुत अहम भूमिका निभाते हैं. ठंड के मौसम में ऐसी चीजों को डाइट में प्राथमिकता दी जाती है, जो गर्म होते हैं. सफेद तिल भी इसमें शामिल हैं.

वैसे तो सफेद तिल से सेहत से जुड़े कई फायदे मिलते हैं. लेकिन इसे हाई यूरिक एसिड की शिकायत होने पर नहीं खाना चाहिए.   क्योंकि इसमें कुछ टॉक्सिन मौजूद होते हैं, जो शरीर में पहुंच कर यूरिक एसिड को बढ़ाते हैं.  

यूरिक एसिड बढ़ने के साइड इफेक्ट्स

हड्डियों में दर्द
अंगूठे और एड़ी में दर्द
यूरिन के रंग में बदलाव
जोड़ों में अकड़न
उठने-बैठने में परेशानी
चलने में दिक्कत

इसे भी पढ़ें- जोड़ों का दर्द बन रहा नासूर, ये लक्षण नजर बताते हैं पेनकिलर काफी नहीं, तुरंत करवाएं डॉ. जांच

 

यूरिक एसिड बढ़ने के कारण

विशेषज्ञों का कहना है कि यूरिक एसिड का स्तर अनियमित दिनचर्या, खानपान की गलतियां और व्यायाम की कमी के कारण बढ़ सकता है. इन आदतों को सुधार के और कुछ सावधानियां बरतकर आप यूरिक एसिड की समस्या को कंट्रोल कर सकते हैं.

आंवले का सेवन फायदेमंद

आयुर्वेद के अनुसार, ठंड के दिनों में आंवला का सेवन यूरिक एसिड के स्तर को कंट्रोल करने में मदद करता है. आंवला में मौजूद विटामिन सी शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा को कम करने में सहायक होता है और यह जोड़ों के दर्द में भी राहत पहुंचाता है.

इसे भी पढ़ें- यूरिक एसिड तुरंत कम करने में कारगर ये 5 आयुर्वेदिक उपाय

 

ये घरेलू उपाय भी फायदेमंद

अंवाला के अलावा त्रिफला, नीम की पत्तियां और अश्वगंधा भी यूरिक एसिड को कम करने में सहायक हो सकते हैं. साथ ही यह सर्दियों के मौसम में जोड़ों के दर्द को कम करने में भी कारगर साबित हो सकता है.

 

एजेंसी

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news