लोकसभा के समापन भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहीं ये 10 बड़ी बातें
Advertisement
trendingNow1498664

लोकसभा के समापन भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहीं ये 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मैं सदन के सभी सदस्यों की ओर से अध्यक्ष महोदया को सदन की कार्रवाई सुचारु रूप से चलाने के लिए धन्यवाद देता हूं.

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना भी साधा.

नई दिल्ली: 16वीं लोकसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन के समापन भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना भी साधा. उन्होंने सदन के सांसदों का आभार जताया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मैं सदन के सभी सदस्यों की ओर से अध्यक्ष महोदया को सदन की कार्रवाई सुचारु रूप से चलाने के लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की तारीफ की और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार की आलोचना भी की.   

पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

1. 16वीं लोकसभा पर हम इस बात के लिए भी गर्व करेंगे कि सबसे ज्यादा 44 महिला सांसद सदन में चुनकर आईं. रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री का कार्यभार महिला सांसदों ने संभाला. 

2. देश तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है और उसका नीति निर्धारण भी इस सदन से हुआ है. वर्तमान लोकसभा के कार्यकाल में देश विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. साथ ही अब 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, जो सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी के लिए गौरव की बात है.

3. राहुल गांधी पर निशाना साधा. कहा कि संसद में लोग कहते थे कि भूकंप आएगा. 5 साल के कार्यकाल में कोई भूकंप नहीं आया. मुझे पहली बार पता चला कि 'गले मिलने और गले पड़ने' में क्या अंतर होता है. पहली बार सदन आकर ही देखा यहां आंखों की गुस्ताखियां होती हैं. आंखों की गुस्ताखियों का यह खेल मैंने सदन में आकर ही देखा. 

4. 30 वर्षों के बाद किसी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार आई. आजादी के बाद पहली बार बिना कांग्रेस के गोत्र वाली सरकार बनी. 

5. पीएम मोदी ने कहा कि 16वीं लोकसभा के 8 सत्र ऐसे रहे जिनमें 100 फीसदी काम हुआ. ये शुभ शुरुआत हुई है. अभी बहुत काम करना बाकी है. 

6. संसद में सत्र के दौरान हवाई जहाज उड़ाए गए, लेकिन लोकतंत्र की मर्यादा इतनी ऊंची है कि कोई हवाई जहाज उस ऊंचाई तक नहीं जा पाया.

7. नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज खडगे जी का गला खराब है. सही होता तो हमें कुछ सीखने को मिलता.

8. 16वीं लोकसभा इसलिए भी जानी जाएगी कि सदन के सदस्यों ने 1,400 से अधिक निष्क्रिय कानूनों को समाप्त करने का काम किया है. कानूनों का एक जंगल जैसा बन गया था. 

9. 16वीं लोकसभा के सदस्यों ने इन 5 वर्षों में काले धन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़े कानून बनाए. आज विश्व में भारत का एक अलग स्थान बना है जिसका पूरा यश पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों को जाता है.

10. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा के समापन भाषण के दौरान कहा कि हम सब चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा तारीफ करने पर हाथ जोड़कर अभिवादन किया. कहा कि मुलायम सिंह जी ने आशीर्वाद दे ही दिया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news