UP: स्कूल यूनिफॉर्म खरीद के `गोरखधंधे` पर लगेगी लगाम, अब सीधे खाते में आएंगे 1100 रुपये
यूपी में 1.80 करोड़ अभिभावकों के खाते में स्कूल यूनिफॉर्म के लिए 1100 रुपये आएंगे. भुगतान को लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रेदश की योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा फैसला लिया है. सरकारी व एडेड स्कूलों के स्टूडेंट्स को दी जाने वाली डीबीटी की धनराशि (DBT Amount) जल्द ही सीधे अभिभावकों के बैंक खातों में पहुंचेंगी. बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने वित्त व लेखाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत आदेश जारी करते हुए भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
1.80 करोड़ स्टूडेंट्स को होगा फायदा
बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक की तरफ से भेजे गए आदेश के साथ ही पीएफएमएस पोर्टल के जरिए भुगतान करने की प्रक्रिया भी भेजी गई है, ताकि अभिभावकों को पेमेंट्स प्राप्त करने में कोई दिक्कत न आए. पीएफएमएस पोर्टल पर ऐसे स्टूडेंट जिन्हें इस योजना का लाभ मिलना है उनके अभिभावकों का आधार सीडेड/नॉन सीडेड डेटा है. इस डेटा का परीक्षण पूरा हो चुका है. जो एक्टिव हैं यानी जिन खातों में पिछले दो महीनों में पैसों का लेनदेन हुआ है उन्हीं खातों में रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इस योजना के करीब 1.80 करोड़ स्टूडेंट्स को फायदा होगा.
किस चीज के लिए कितने रुपये
1. दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये मिलेंगे
2. एक जोड़ी जूता व मोजा के लिए 125 रुपये मिलेंगे
3. एक स्वेटर के लिए 200 रुपये मिलेंगे
4. स्कूल बैग के लिए 175 रुपये मिलेंगे
LIVE TV