नई दिल्ली: उत्तर प्रेदश की योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा फैसला लिया है. सरकारी व एडेड स्कूलों के स्टूडेंट्स को दी जाने वाली डीबीटी की धनराशि (DBT Amount) जल्द ही सीधे अभिभावकों के बैंक खातों में पहुंचेंगी. बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने वित्त व लेखाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत आदेश जारी करते हुए भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.


1.80 करोड़ स्टूडेंट्स को होगा फायदा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक की तरफ से भेजे गए आदेश के साथ ही पीएफएमएस पोर्टल के जरिए भुगतान करने की प्रक्रिया भी भेजी गई है, ताकि अभिभावकों को पेमेंट्स प्राप्त करने में कोई दिक्कत न आए. पीएफएमएस पोर्टल पर ऐसे स्टूडेंट जिन्हें इस योजना का लाभ मिलना है उनके अभिभावकों का आधार सीडेड/नॉन सीडेड डेटा है. इस डेटा का परीक्षण पूरा हो चुका है. जो एक्टिव हैं यानी जिन खातों में पिछले दो महीनों में पैसों का लेनदेन हुआ है उन्हीं खातों में रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इस योजना के करीब 1.80 करोड़ स्टूडेंट्स को फायदा होगा. 


यह भी पढ़ें: Aryan Khan को जमानत मिलने के बाद Shah Rukh Khan की पहली तस्वीर आई सामने, ऐसा रहा रिएक्शन


किस चीज के लिए कितने रुपये


1. दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये मिलेंगे
2. एक जोड़ी जूता व मोजा के लिए 125 रुपये मिलेंगे
3. एक स्वेटर के लिए 200 रुपये मिलेंगे
4. स्कूल बैग के लिए 175 रुपये मिलेंगे


LIVE TV