23 राज्यों के 54 जिलों में पिछले 14 दिन से कोरोना का कोई भी नया केस नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय
Advertisement

23 राज्यों के 54 जिलों में पिछले 14 दिन से कोरोना का कोई भी नया केस नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 15712 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1334 नए केस सामने आए हैं. 

पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के चलते गई है..

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 15712 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1334 नए केस सामने आए हैं. 27 लोगों की जान इस कोरोना संक्रमण के चलते गई है. 12974 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 2231 मरीज ठीक हुए हैं. राहत की खबर यह है कि 23 राज्यों के 54 जिलों में पिछले 14 दिन से कोरोना का कोई भी नया केस सामने नहीं आया है. कल तक जिलों की संख्या 47 थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने यह जानकारी दी. 

अग्रवाल ने बताया, "जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल को कहा था आज रात से कुछ जिलों में छूट मिलेगी, जहां पर हॉटस्पॉट्स नहीं है. सबसे ध्यान रखने वाली बात यह है कि कंटेनमेंट जोन में कोई भी ढील नहीं दी जाएगी. वहां पर सिर्फ जरूरी सेवाओं की ही अनुमति होगी. जिन क्षेत्रों में छूट दी जाएगी, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. जहां छूट दी गई हैं, अगर वहां एक भी केस आया तो छूट वापस ले ली जाएगी."

अग्रवाल ने कहा, "धार्मिक स्थल और कार्यक्रम भी 3 मई तक बंद रहेंगे. हमारा प्रयास है कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हों लेकिन हमें ध्यान रखना होगा कि हमसे कोई गलती ना हो." 

ये भी देखें: 

 

Trending news