दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में 1404 नए मामले
Advertisement

दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में 1404 नए मामले

8 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1404 नए मामले सामने आए. वहीं इसी दौरान 1130 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने फिर तेजी देखने को मिली. 8 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1404 नए मामले सामने आए. वहीं इसी दौरान 1130 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए. इसी 24 घंटे के दौरान राजधानी में कोरोना संक्रमण की वजह से 16 लोगों की मौत हुई.

कोविड-19  (Covid-19) को लेकर दिल्ली वालों की सेहत से जुड़े इस हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद 1 लाख 44 हजार 127 हो चुकी है.वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख, 29 हजार 362 पहुंच चुकी है. दिल्ली में 4098 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. दिल्ली में कई दिनों तक सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आने के बाद अचानक 24 घंटे में सामने आने वाले नए मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 

ज्यादा टेस्टिंग हो सकती है वजह -

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 24, 592 कोरोना टेस्ट हुए. जिसमें  5 हजार 500 आरटीपीसीआर (RTPCR) और 19 हजार 92  लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ था.  

ये है वर्तमान स्थिति - 

कोरोना एक्टिव केस - 10 हजार 667  (दिल्ली)
होम आइसोलेशन    -  5 हजार  372  (मरीज)
संक्रमण दर             - 5.70   फीसदी
रिकवरी रेट              - 89.75 फीसदी

राहत की बात - 
दिल्ली सरकार द्वारा शनिवार को जारी सरकारी आकंड़ों (Health Bulletin)के मुताबिक फिलहाल यहां संक्रमण की दर 5.70 फीसदी है. और एक्टिव मामलों की दर 7.40 फीसदी  है. 

ये है इंतजाम - 
दिल्ली के अस्पतालों में इस समय 15475 बेड्स हैं, वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 9,454 बेड्स हैं. 

Trending news