Jammu Kashmir News: JK में धीरे-धीरे सुधर रहे हालात, पब्लिक के लिए दोबारा खोले गए 16 पर्यटक स्थल, बाकी पर LG ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow12801001

Jammu Kashmir News: JK में धीरे-धीरे सुधर रहे हालात, पब्लिक के लिए दोबारा खोले गए 16 पर्यटक स्थल, बाकी पर LG ने कही ये बात

Jammu Kashmir Tourist Places: पहलगाम अटैक के बाद सरकार ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए काफी इंतजाम किए हैं. जिसके बाद वहां हालात सुधरते नजर आ रहे हैं. सरकार ने अब वहां बंद किए गए 24 में से 16 पर्यटक स्थल दोबारा खोलने की घोषणा कर दी है.

Jammu Kashmir News: JK में धीरे-धीरे सुधर रहे हालात, पब्लिक के लिए दोबारा खोले गए 16 पर्यटक स्थल, बाकी पर LG ने कही ये बात

16 Tourist Places Reopened in Jammu Kashmir: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले और 26 हिंदू पर्यटकों की बर्बर हत्या के बाद बंद कश्मीर के 24 पर्यटक स्थल ऐहतियातन बंद कर दिए गए थे. उनमें से 16 पर्यटक स्थल दोबारा से खोल दिए गए हैं. इनमें से 8 स्थल जम्मू और 8 कश्मीर में हैं. एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि बाकी पर्यटक स्थल भी सुरक्षा इंतजाम होने के बाद चरणबद्ध तरीके से खोल दिए जाएंगे. एलजी ने कहा कि यह फैसला दोनों क्षेत्रों में सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया गया है. 

दोबारा ओपन हुए ये पर्यटक स्थल

पहलगाम में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के अफसरों से से गहन चर्चा के बाद दोनों क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों के एक सेट को जनता के लिए फिर से खोलने का फैसला किया गया. इनमें अनंतनाग जिले में पहलगाम, बेताब घाटी, पहलगाम बाजार क्षेत्र में स्थानीय पार्क, वेरीनाग गार्डन, कोकरनाग गार्डन और अच्छाबल गार्डन जैसे स्थलों को फिर से खोल दिया गया है.

उन्होंने बताया कि श्रीनगर में बादामवारी पार्क, निगीन झील के पास डक पार्क और दरगाह हजरतबल के पास तकदीर पार्क को भी जनता के लिए खोल दिया गया है. वहीं जम्मू संभाग में सरथल, बग्गर, देवी पिंडी, सेहर बाबा वाटरफाल, सुलह पार्क, गुल डंडा, जय वैली, पंचारी जैसे पर्यटन स्थल भी खोल दिए गए हैं. 

वंदे भारत ट्रेन को जबरदस्त रिस्पांस

हाल ही में शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन सेवा के प्रति लोगों के उत्साह का जिक्र करते हुए उपराज्यपाल ने कहा, 'रेलवे अधिकारियों ने मुझे बताया कि अगले दस दिनों के लिए बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है. लोग जबरदस्त दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जो बढ़ते आत्मविश्वास और सामान्य स्थिति को दर्शाता है.'

पर्यटकों की बढ़ती संख्या के बारे में एलजी सिन्हा ने कहा, 'पर्यटक बड़ी संख्या में आने लगे हैं. केंद्र सरकार यहां आधिकारिक बैठकों और संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के दौरों की सुविधा भी दे रही है, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी."

अमरनाथ यात्रा के लिए इंतजाम जारी

प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के बारे में पूछे जाने पर एलजी ने कहा, सुरक्षा के सभी प्रबंध किए गए हैं. मैं पर्यटकों से बड़ी संख्या में आने की अपील करता हूं. इसमें शामिल हर व्यक्ति पूरी तरह से सक्रिय है और प्रशासन शांतिपूर्ण अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है." 

एलजी मनोज सिन्हा ने आगामी श्री अमरनाथ जी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, "यह आम लोगों की यात्रा है. इसके लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं. सुरक्षा बल पूरी तरह से तैनात हैं और मैं सभी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से बड़ी संख्या में आने की अपील करता हूं. यात्रा को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;