Weather Update in Hindi: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में मॉनसून एक्सप्रेस इस बार तय समय 29 जून से पहले दस्तक दे सकती है. इस बारे में संभावनाएं बलवती हो रही हैं. ऐसा हुआ तो गर्मी से इस बार जल्दी राहत मिल सकती है.
Trending Photos
North India Weather Update: लगातार चार दिनों तक 40°C से ऊपर का झुलसा देने वाला तापमान झेलने के बाद, रविवार को उत्तर भारत में मौसम अचानक बदल गया. तेज बारिश, आँधी और धूल भरे तूफान ने राजधानी में दस्तक दी, जिससे तपती गर्मी से बड़ी राहत मिली. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि मौसम में इतनी हलचल के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अभी तक उत्तर भारत में नहीं पहुंचा है. मगर शुरुआती संकेत बता रहे हैं कि सप्ताहांत तक मॉनसून दिल्ली के करीब पहुंच सकता है. उधर मुंबई में बारिश का सितम जारी है. पहले की बारिश में कई इलाके अभी तक जलमग्न हैं. वासी में कॉम्प्लेक्स की दीवार गिर गई है. वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
वक्त से पहले दिल्ली पहुंच सकता है मॉनसून
प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पश्चिम-उत्तर भारत में सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण प्री-मानसून गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है. 19 जून तक दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने, हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना, और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक, बदलते हालात को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार मानसून दिल्ली में समय से पहले दस्तक दे सकता है, जिससे गर्मी से राहत के साथ-साथ व्यापक बारिश का सिलसिला भी शुरू हो सकता है.
बाकी देश में भी हालात अनुकूल
वहीं बाकी देश में भी दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. मानसून गुजरात, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में और आगे बढ़ सकता है. अगले 2–3 दिनों में यह पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों तक पहुंचने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में 3.1 से 7.6 किमी की ऊंचाई तक एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है.
दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों में भी 7.6 किमी की ऊंचाई तक एक चक्रवाती परिसंचरण है, जो दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुका हुआ है. एक ट्रफ रेखा पूर्वी मध्य प्रदेश से होते हुए छत्तीसगढ़, झारखंड और गंगा-पश्चिम बंगाल को पार कर बांग्लादेश तक फैली है. असम के मध्य भागों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, और दक्षिण हिमाचल प्रदेश से सटे उत्तर उत्तराखंड में भी चक्रवाती परिसंचरण बने हुए हैं.
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम?
अगले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो गुजरात, कोकण-गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज-चमक, धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अंडमान-निकोबार और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बौछारें हो सकती हैं. सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.