सरकार ने संसद में कहा, 'पंजाब में दो साल में हुआ 18 खालिस्तानी संगठनों का भांडाफोड़'
topStories1hindi485062

सरकार ने संसद में कहा, 'पंजाब में दो साल में हुआ 18 खालिस्तानी संगठनों का भांडाफोड़'

गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में हाल ही में अमृतसर के पास एक प्रार्थना सभा में हुए ग्रेनेड हमले की वारदात का हवाला देते हुए यह जानकारी दी.

सरकार ने संसद में कहा, 'पंजाब में दो साल में हुआ 18 खालिस्तानी संगठनों का भांडाफोड़'

नई दिल्ली: पंजाब में पिछले दो साल के दौरान 18 खालिस्तानी संगठनों का भांडाफोड़ होने और इनसे जुड़े 95 लोगों के गिरफ्तार किए जाने की सरकार ने संसद को जानकारी दी है. गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में हाल ही में अमृतसर के पास एक प्रार्थना सभा में हुए ग्रेनेड हमले की वारदात का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. 


लाइव टीवी

Trending news