कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए दो अधिकारियों में से एक डीसीपी (DCP) हैं और एक एडिशनल डीसीपी हैं. गुरुवार को चिल्ला बार्डर पर कोरोना टेस्ट कराने की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपील को किसानों ने ठुकरा दिया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: पिछले 16 दिनों से किसान (Farmers) दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से आए ये किसान हजारों की तादाद में इकट्ठा हुए हैं. इस प्रदर्शन में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी ठीक से नहीं हो रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा किसानों पर बना हुआ है. किसानों पर अब ये खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है. सिंघु बार्डर पर तैनात दिल्ली पुलिस की टीम को लीड कर रहे दो IPS अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो IPS अफसरों में से एक डीसीपी DCP और एक एडिशनल डीसीपी के पद पर तैनात हैं. ये दोनों ही अधिकारी सिंघु बार्डर पर पुलिस फोर्स का नेतृत्व कर रहे थे. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक आउटर नार्थ दिल्ली के डीसीपी गौरव और एडिशनल डीसीपी घनश्याम बंसल का कोराना टेस्ट कल पॉजिटिव आया था.
लगातार सिंघु बार्डर पर पुलिस को लीड कर रहे दोनों अफसर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से होम आइसोलेशन में हैं. कल दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers) के लिए कई जगहों पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तरफ से रैपिड टेस्टिंग कैंप लगाए गए थे, जिनमें किसान आंदोलन में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों का भी कोरोना टेस्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें: प्रदर्शन कर रहे किसानों ने Covid-19 टेस्ट कराने से किया इनकार, बढ़ सकती है समस्या
प्रदर्शन की जगह पर इन अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद किसानों में कोरोना का खतरा बढ़ गया है, लेकिन किसानों (Farmers) को विश्वास है कि उनको कोरोना नहीं होगा. आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने चिल्ला बार्डर पर कोविड टेस्ट के लिए कैंप लगाया था. पुलिस (Delhi Police) ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से अपील की थी कि वे अपना कोरोना टेस्ट करवाएं, लेकिन किसानों ने टेस्ट कराने से साफ इनकार कर दिया. किसानों (Farmers) का कहना था कि 'हम गांव के लोग हैं. हमारा खाना पीना अच्छा है, हम स्वस्थ हैं, हमें कोरोना नहीं होगा.'
LIVE TV