भारतीय सेना के सुरक्षा पोस्ट का वीडियो बना रहे संदिग्ध, बताया- 'हम पाक के लिए काम करते हैं'
Advertisement
trendingNow1532386

भारतीय सेना के सुरक्षा पोस्ट का वीडियो बना रहे संदिग्ध, बताया- 'हम पाक के लिए काम करते हैं'

एक अधिकारी ने कहा, "डोडा जिला के मुश्ताक अहमद और कठुआ जिला के नदीम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करते हैं और इन्हें शहर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया गया."

फाइल फोटो

श्रीनगर : जम्मू में पुलिस ने दो संदिग्ध जासूसों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे रत्नुचक सैन्य स्टेशन के नक्शे की वीडियो बना रहे थे और तस्वीरें ले रहे थे. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम करते हैं दोनों संदिग्ध
एक अधिकारी ने कहा, "डोडा जिला के मुश्ताक अहमद और कठुआ जिला के नदीम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करते हैं और इन्हें शहर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया गया."

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में उन्होंने सीमा पार के अपने संचालकों से संपर्क में होने की बात स्वीकार की है. पिछले कुछ समय से आतंकवादियों के राडार पर आए रत्नुचक सैन्य स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इनपुटः आईएएनएस

Trending news