सबरीमाला मंदिर में पहली बार पूजा करने पहुंची महिलाएं, देखिए VIDEO
Advertisement

सबरीमाला मंदिर में पहली बार पूजा करने पहुंची महिलाएं, देखिए VIDEO

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की कोशिश को कामयाबी मिली है. बुधवार सुबह 3.45 पर दो महिलाओं ने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया. मंदिर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी महिला ने मंदिर में प्रवेश किया हो.

फोटो साभार : वीडियो ग्रैब/ANI

नई दिल्ली : केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की कोशिश को कामयाबी मिली है. बुधवार तड़के 3.45 पर दो महिलाओं ने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया. मंदिर के इतिहास में ऐसा  पहली बार हुआ है कि जब किसी महिला ने मंदिर में प्रवेश किया हो. बता दें कि सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाओं की एंट्री पर रोक लगी हुई थी. महिलाओं के एंट्री पर बैन लगने के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था, जिसके बाद कोर्ट ने इस बैन को हटा दिया था. सुप्रीम कोर्ट द्वारा बैन हटाए जाने के बाद भी मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगी हुई थी. 

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं अहले सुबह मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश कर रही हैं. दोनों ही महिलाएं काले रंग का लिबाज धारण किए हुए हैं. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, महिलाओं की उम्र लगभग 40 साल है.

यह भी पढ़ें : सबरीमाला मंदिर: ट्रांसजेंडर समुदाय के 4 लोगों ने भगवान अयप्पा के किए दर्शन

 

fallback

देर रात की चढ़ाई
बताया जा रहा है कि मंदिर में प्रवेश लेने के लिए दोनों महिलाओं ने आधी रात को चढ़ाई शुरू कर दी थी. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन दो महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश किया है, उसमें से एक का नाम बिंदु और दूसरी महिला का नाम कनकदुर्गा है.

fallback

मंदिर में सभी को प्रवेश का अधिकार-कोर्ट
उल्लेखनीय है कि सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश में प्राइवेट मंदिर का कोई सिद्धांत नहीं है. मंदिर प्राइवेट संपत्ति नहीं बल्कि सावर्जनिक संपत्ति होते हैं, जहां कोई भी जा सकता है. कोर्ट ने यहां तक कहा कि जब भगवान ने पुरुष और महिला में कोई भेद नहीं किया, उसी ने दोनों को बनाया है तो फिर धरती पर भेदभाव क्यों किया जाता है.

Trending news