देश में स्वाइन फ्लू से 34 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 1075 पहुंची
Advertisement

देश में स्वाइन फ्लू से 34 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 1075 पहुंची

स्वाइन फ्लू से रविवार को 34 और लोगों की मौत के साथ देशभर में एच1एन1 विषाणु से इस साल अब तक मरने वालों की कुल संख्या 1075 तक पहुंच गई जबकि इस बीमारी से पीड़ितों की कुल संख्या 20 हजार के आंकड़े के करीब है।

नई दिल्ली : स्वाइन फ्लू से रविवार को 34 और लोगों की मौत के साथ देशभर में एच1एन1 विषाणु से इस साल अब तक मरने वालों की कुल संख्या 1075 तक पहुंच गई जबकि इस बीमारी से पीड़ितों की कुल संख्या 20 हजार के आंकड़े के करीब है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एकत्रित जानकारी के अनुसार, वर्ष 2015 में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1075 हो गई है जबकि स्वाइन फ्लू से प्रभावितों की संख्या 28 फरवरी तक 19972 है।

मंत्रालय ने कल कहा था कि 27 फरवरी तक मरने वालों की संख्या 1041 थी जबकि इस विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या 19046 थी।

आज के आंकड़ों से पता चला कि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या के मामले में गुजरात ने राजस्थान को पीछे छोड़ दिया। गुजरात राज्य सरकार के अधिकारियों ने अहमदाबाद में कहा कि दस और लोगों की मौत के बाद स्वाइन फ्लू से राज्य में मरने वालों की संख्या 275 हो गई। गुजरात में 247 नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रभावितों की कुल संख्या 4614 हो गई।

राजस्थान में 261 मौतें हुई हैं और 5528 लोग प्रभावित हैं।

मध्य प्रदेश में, स्वाइन फ्लू ने 153 लोगों की जान ली जबकि इस विषाणु से 1010 लोग प्रभावित हुए। महाराष्ट्र में इस बीमारी से 143 लोगों ने दम तोड़ा जबकि अब तक 1735 मामले प्रकाश में आए।

तेलंगाना और पंजाब में, स्वाइन फ्लू से क्रमश: 57 और 42 लोगों की मौत हुई जबकि दिल्ली में इस बीमारी से दस लोगों की जान गई है। राष्ट्रीय राजधानी में प्रभावितों की कुल संख्या बढकर 2891 हो गई है। इस बीमारी ने कर्नाटक (46 मौतें), हरियाणा (21 मौत), आंध्र प्रदेश (12 मौत), हिमाचल प्रदेश (आठ मौत), जम्मू कश्मीर और केरल :दोनों राज्यों में सात सात मौत: में भी पैर पसारे हैं।

पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में स्वाइन फ्लू के 16 नये मामले प्रकाश में आए जिससे कुल प्रभावितों की संख्या बढ़कर 131 हो गई। राज्य में इस बीमारी से आठ लोगों की जान गई है।

ओडिशा में आज 34 वर्षीय एक महिला की मौत से कुल मरने वालों की संख्या चार हो गई। वहीं, उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 45 नये मामले दर्ज किये गये जिससे प्रभावितों की कुल संख्या 614 हो गई।

Trending news