मुंबई: रेलवे आज से मुंबई में अपनी उपनगरीय सेवाओं में विस्तार करेगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने मंगलवार को कहा था कि मध्य और पश्चिमी रेलवे जोन में 350 ट्रेनों को चलाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, इन ट्रेनों में केवल राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों को ही यात्रा की अनुमति रहेगी. 


ये भी पढ़ें- आज से आपकी जिंदगी में बदलने वाला है बहुत कुछ, बैंकिंग से लेकर रसोई तक पड़ेगा असर


गोयल ने ट्वीट किया था, ' रेलवे कल (बुधवार) से मुंबई में 350 लोकल ट्रेनों का विस्तार करेगी. राज्य सरकार द्वारा चिन्हित आवश्यक सेवाओं में कार्यरत केंद्र सरकार के कर्मचारी, आईटी, जीएसटी, डाक, राष्ट्रीयकृत बैंक, एमबीपीटी, न्यायिक सेवा, रक्षा और राजभवन के कर्मचारियों को अनुमति रहेगी. अभी आम यात्रियों के लिए कोई सेवा उपलब्ध नहीं है.'


रेलवे के दोनों जोन ने 15 जून से आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों के लिए सीमित संख्या में उपनगरीय सेवाओं की शुरुआत की थी. 


LIVE TV-