Covid-19 संक्रमण के दौरान जरूरतमंदों की सहायता करें: प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा
Advertisement

Covid-19 संक्रमण के दौरान जरूरतमंदों की सहायता करें: प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारतीय जानता पार्टी (BJP) के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सोमवार को शुभकामनाएं दीं. पीएम ने उनसे कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिशों के दौरान जरूरतमंदों की सहायता करने को कहा. 

पार्टी के लिए दशकों तक कड़ी मेहनत करने वालों के योगदान को याद करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हीं लोगों के कारण भाजपा को करोड़ों भारतीयों की सेवा का अवसर मिला. 

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस अवसर पर उन सभी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा. उनकी वजह से ही भाजपा को आज देशभर में करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है.’’

ये भी पढ़ें: कभी थे महज 2 सांसद, आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा

प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि भाजपा को जब भी राष्ट्र की सेवा का अवसर मिला है, उसने सुशासन और गरीबों के सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी भाजपा को सेवा करने का मौका मिला, पार्टी ने सुशासन और गरीबों के सशक्तीकरण पर जोर दिया. पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा की और समाज सेवा की नई मिसाल भी कायम की.’’

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश कोविड-19 से लड़ रहा है. मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के दिशानिर्देशों का पालन करें और सामाजिक दूरी की महत्ता समझते हुए जरूरतमंदों की मदद करें. एकजुट होकर भारत को कोविड-19 से मुक्त करें.’’

LIVE TV

Trending news