अमरनाथ यात्रा का 41वां दिन : 2.74 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन
Advertisement

अमरनाथ यात्रा का 41वां दिन : 2.74 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन

अधिकारियों के अनुसार, कड़ी सुरक्षा के बीच 237 श्रद्धालुओं का जत्था भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से बुधवार को रवाना हुआ. श्रद्धालु 14 वाहनों के काफिले में गए.

फाइल फोटो

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ के हिम शिवलिंग के अब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2.74 लाख तक पहुंच गई है. जम्मू से बुधवार को 237 श्रद्धालुओं का छोटा जत्था रवाना हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा का 41वां दिन है. कल शाम 348 श्रद्धालुओं के हिम शिवलिंग के दर्शन करने के साथ इस साल प्राकृतिक रूप से बनने वाले बाबा बर्फानी दरबार में हाजिरी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2,74,466 पहुंच गई.

अधिकारियों के अनुसार, कड़ी सुरक्षा के बीच 237 श्रद्धालुओं का जत्था भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से बुधवार को रवाना हुआ. श्रद्धालु 14 वाहनों के काफिले में गए.

60 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा अनंतनाग जिले में पहलगाम और गंदेरबल में बालताल के रास्तों से संचालित की जा रही है. यह यात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को समाप्त होगी. उसी दिन संयोग से रक्षा बंधन है.

Trending news