गुजरात के 47 नवनिर्वाचित विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज: अध्ययन
Advertisement

गुजरात के 47 नवनिर्वाचित विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज: अध्ययन

एडीआर की रपट में कहा गया है कि 182 नए विधायकों में से 47 यानी 26% ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी सार्वजनिक की है. वर्ष 2012 के चुनाव में यह आंकड़ा 57 यानी 31% था.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  गुजरात विधानसभा के नवनिर्वाचित 182 विधायकों में से 47 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं और करीब 141 विधायक करोड़पति हैं. लोकतांत्रिक सुधार के लिए काम करने वाले संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने विधायकों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण कर यह जानकारी दी है. एडीआर की रपट में कहा गया है कि 182 नए विधायकों में से 47 यानी 26% ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी सार्वजनिक की है. वर्ष 2012 के चुनाव में यह आंकड़ा 57 यानी 31% था.

इनमें से 33 ने अपने खिलाफ संगीन अपराधिक मामले दर्ज होने की बात स्वीकार की है जबकि 2012 में यह संख्या 24 थी. पार्टी आधार पर भाजपा के 99 विधायकों में से 18, कांग्रेस के 77 में से 25, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो में से एक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक और तीन निर्दलीयों में से दो पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें भी भाजपा के 12, कांग्रेस के 17, भारतीय ट्राइबल पार्टी के एक और दो निर्दलीय विधायकों पर संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं.

रपट के अनुसार इन नए विधायकों में से 141 यानी 77% करोड़पति हैं. वर्ष 2012 के चुनावों में यह संख्या 134 यानी 74% थी. पार्टी आधार पर भाजपा के 84, कांग्रेस के 54, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ऊपर दर्शाई है.

Trending news