यूरोपिय संसद के 50 सदस्यों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, J&K में पैलेट गन पर लगे रोक, खत्म हो AFSPA
topStories1hindi510496

यूरोपिय संसद के 50 सदस्यों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, J&K में पैलेट गन पर लगे रोक, खत्म हो AFSPA

सदस्यों ने मांग की कि पैलेट गन का इस्तेमाल तत्काल बंद किया जाना चाहिए और सभी प्रासंगिक भारतीय कानूनों को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों के अनुपालन के अनुरूप लाना चाहिए. 

यूरोपिय संसद के 50 सदस्यों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, J&K में पैलेट गन पर लगे रोक, खत्म हो AFSPA

श्रीनगर: यूरोपीय संसद के 50 सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि जम्मू कश्मीर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पैलेट गन के इस्तेमाल पर रोक लगे और सुरक्षाबल विशेष अधिकार अधिनियम (आफ्स्पा) और जन सुरक्षा कानून (पीएसए) जैसे कानूनों को खत्म किया जाए. 


लाइव टीवी

Trending news