दिल्ली में हुए पांचवें सीरो सर्वे (Sero Survey) से पता चला है कि राजधानी की आधी जनता कोरोना संक्रमित हो चुकी है. हालांकि राहत की बात ये है कि संक्रमण के बाद वे लोग अपने आप ठीक भी हो गए.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली में हुए पांचवें सीरो सर्वे (Sero Survey) में दिल्लीवासियों की सेहत को लेकर नया खुलासा हुआ है. सीरो सर्वे से पता चला है कि दिल्ली के सभी जिलों में कोरोना ( Corona) पॉजिटिव लोगों की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा है जबकि एक जिले में यह आंकड़ा 60 फीसदी के पार भी जाता हुआ दिखाई देता है.
यह सीरो सर्वे (Sero Survey) अभी तक दिल्ली का सबसे बड़ा सीरो सर्वे माना जा रहा है. इस सर्वे में दिल्ली के सभी वार्डों से लगभग 28000 सैंपल लिए गए थे. सर्वे में दिल्ली के हर म्युनिसिपल वार्ड से 100 सैंपल लिए गए थे. इस सर्वे के लिए 10 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक लोगों के सैंपल इकट्ठे किए गए थे. सर्वे में ये बात सामने आई कि दिल्ली की 50 फीसदी से भी ज्यादा जनता कोरोना ( Corona) पॉजिटिव हो चुकी है.
सर्वे के मुताबिक दिल्ली के 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों में हर्ड इम्युनिटी (Herd Immunity) विकसित हो चुकी है. दूसरे शब्दों में इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि दिल्ली के करीब 50 प्रतिशत लोगों को कोरोना हुआ और उन्हें इसका पता तक नहीं चला. इसके बाद वे अपने शरीर की बेहतर प्रतिरोधक क्षमता की वजह से अपने आप ठीक भी हो गए.
ये भी पढ़ें- India की हर्ड इम्युनिटी से Coronavirus हो रहा पस्त, ये रिपोर्ट दे रही है संकेत
सीरो सर्वे में की जाती है लोगों को खून की जांच
सीरो सर्वे (Sero Survey) में किसी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के खून के सीरम की जांच की जाती है. लोगों के शरीर में कोरोना (Corona) वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडी की मौजूदगी के साथ ही यह पता चल जाता है कि कौन सा शख्स इस वायरस से संक्रमित था और फिलहाल ठीक हो चुका है.
LIVE TV