एएन-32 विमान हादसा: अरुणाचल के पश्चिम सियांग लाए गए 6 शव
Advertisement
trendingNow1542828

एएन-32 विमान हादसा: अरुणाचल के पश्चिम सियांग लाए गए 6 शव

सियांग उपायुक्त राजीव ताकुक के अनुसार शवों को बुधवार शाम करीब पांच बजे विमान के जरिए आलो लाया गया और सात अन्य लोगों के अवशेष लाने का काम अभी जारी है.

इसके मलबे का पता 11 जून को चला था. (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: एएन-32 विमान हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना के 6 जवानों के शवों को अरुणाचल स्थित दुर्घटनास्थल से विमान के माध्यम से पश्चिम सियांग जिले के आलो लाया जा चुका है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. तलाशी अभियान में शामिल दल को सियांग जिले के निकट दुर्घटनास्थल से बुधवार को छह जवानों के शव और सात अन्य लोगों के पार्थिव अवशेष मिले थे.

सियांग उपायुक्त राजीव ताकुक के अनुसार शवों को बुधवार शाम करीब पांच बजे विमान के जरिए आलो लाया गया और सात अन्य लोगों के अवशेष लाने का काम अभी जारी है. उन्होंने कहा, ‘‘छह शवों को बृहस्पतिवार को असम के जोरहाट में वायुसेना अड्डे ले जाया जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि पर्वतीय इलाके में नेटवर्क की कमी के कारण दुर्घटनास्थल से संवाद करना मुश्किल हो गया है.

वायुसेना ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि विमान के ब्लैक बॉक्स के नाम से जाने जाने वाले ‘फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर’ (एफडीआर) और ‘कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर’ (सीवीआर) को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है. उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि मौसम में सुधार हो गया है, ऐसे में वायुसेना कर्मी और थलसेना अधिकारी बिना बाधा के अपना अभियान चलाने में सक्षम होंगे.

गौरतलब है कि रूस निर्मित एएन-32 विमान असम के जोरहाट से तीन जून को चीन की सीमा के पास स्थित मेंचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड जा रहा था, लेकिन उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद रडार से इसका संपर्क टूट गया और फिर इसका कुछ अता-पता नहीं चल पाया था. इसके मलबे का पता 11 जून को चला था.

(इनपुट भाषा से)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news