'भारत और अमेरिका के बीच 60 अरब डॉलर का व्यापार होगा, 50,000 नौकरियों का सृजन होगा'
Advertisement
trendingNow1577706

'भारत और अमेरिका के बीच 60 अरब डॉलर का व्यापार होगा, 50,000 नौकरियों का सृजन होगा'

पीएम मोदी ने कहा, "समझौते से 60 अरब डॉलर का व्यापार होगा और 50,000 नौकरियों का सृजन होगा. मैं समझता हूं कि यह भारत की ओर से की गई एक बड़ी पहल है."

फोटो- ANI

न्यूयॉर्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को कहा कि भारत (India) और अमेरिका (US) बहुत जल्द ही एक व्यापार समझौते पर पहुंचने वाले हैं और दोनों पक्षों की टीमें एक सीमित व्यापार पैकेज (लिमिटेड ट्रेड पैकेज) पर बातचीत कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता शुरू होने से पहले ट्रंप पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या व्यापार समझौता होने वाला है, इस पर उन्होंने कहा, "हां, मुझे लगता है बहुत जल्द."

उन्होंने कहा, "हम बहुत अच्छा कर रहे हैं. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि बॉब लाइटहाइजर यहां मौजूद हैं, वह भारत और उनके सक्षम प्रतिनिधियों के साथ समझौता कर रहे हैं. मुझे लगता है कि बहुत जल्द हम एक व्यापार समझौते पर पहुंच जाएंगे."

उन्होंने यह बयान ऐसे समय दिया है जब भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को लाइटहाइजर के साथ वार्ता करने के लिए न्यूयार्क में हैं.

अमेरिका में पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान को आतंकवाद पर दिया कड़ा संदेश, कहा- ठोस कार्रवाई कीजिए

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उनके और मोदी के पास चर्चा के लिए कई मुद्दे हैं. इनमें से एक और संभवत: सबसे बड़ा मुद्दा व्यापार का है. हमें साथ मिलकर बहुत सारे व्यापार करने हैं और हम उस पर काम कर रहे हैं.

LIVE TV...

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहा कि जहां तक व्यापार का सवाल है, वह शनिवार को ह्यूस्टन में पेट्रोनेट और टेल्यूरियन के बीच 2.5 अरब डॉलर के समझौते से खुश हैं.

पीएम मोदी ने कहा, "समझौते से 60 अरब डॉलर का व्यापार होगा और 50,000 नौकरियों का सृजन होगा. मैं समझता हूं कि यह भारत की ओर से की गई एक बड़ी पहल है."

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news