दिल्ली हिंसा में अब तक 1829 की गिरफ्तारी, 755 FIR; MHA ने राज्यसभा में दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1863297

दिल्ली हिंसा में अब तक 1829 की गिरफ्तारी, 755 FIR; MHA ने राज्यसभा में दी जानकारी

जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने कहा कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया है कि दंगों के सिलसिले में जो 755 FIR दर्ज हैं उनमें 62 जघन्य मामले हैं. ऐसे केस की जांच क्राइम ब्रांच की SIT कर रही है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पिछले साल दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट में हुए दंगों (North-East Riots)  के मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी राज्यसभा में साझा की है. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सदन में बताया कि दंगों को लेकर पुलिस ने 755 FIR दर्ज की हैं. वहीं अब तक 1829 लोगों को गिरफ्तार किया है. गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, 'सभी मामलों की जांच नई साइंटिफिक टेक्नीक का इस्तेमाल करते हुए हो रही है. वहीं तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई है.' 

  1. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों का मामला
  2. राज्यसभा में MHA ने जी जानकारी
  3. अब तक 755 FIR और 1,829 गिरफ्तार

755 FIR में 62 जघन्य अपराध

रेड्डी ने कहा कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया है कि दंगों के सिलसिले में जो 755 FIR दर्ज हैं उनमें 62 जघन्य मामले हैं जिनकी जांच क्राइम ब्रांच की SIT कर रही है. दंगों के पीछे की आपराधिक साजिश का पता लगाने के लिए एक मामले की जांच भी विशेष शाखा द्वारा यानी SIT कर रही है. वहीं बाकी 692 मामलों की जांच उत्तर-पूर्व जिला पुलिस द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें- West Bengal: अधीर रंजन चौधरी का Mamata Banerjee पर हमला, कह दी ये बड़ी बात

353 मामलों में चार्जशीट दाखिल

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने ये भी कहा कि अभी तक पुलिस 353 मामलों में आरोप पत्र (Charge Sheet) कोर्ट में दाखिल कर चुकी है. गौरतलब है कि पिछले साल 24 फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दो गुटों में संघर्ष के बाद उत्तर-पूर्व दिल्ली में दंगे फैल गए थे. इन दंगों में कम से कम 53 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी जबकि कुछ स्कूलों सहित संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news