गवर्नर हाउस के 147 कर्मचारियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए गए थे, उसमें से 84 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
Trending Photos
चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के गवर्नर हाउस में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण पहुंच गया है. गवर्नर हाउस के 84 कर्मचारियों में संक्रमण मिला है, इनमें फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. राजधानी चेन्नई स्थित गवर्नर हाउस ऑफिस की तरफ से ये जानकारी दी गई.
बता दें कि गवर्नर हाउस में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. हालांकि राहत की बात ये है कि इन कोरोना संक्रमित कर्मचारियों में से कोई भी गवर्नर या अन्य वरिष्ठ अधिकारी के संपर्क में नहीं आया था.
स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया है. दरअसल गवर्नर हाउस के 147 कर्मचारियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए गए थे, उसमें से 84 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
ये भी पढ़े- इस राज्य में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर होगी 2 साल की सजा, 1 लाख तक का जुर्माना
बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. राज्य में अब तक कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 86 हजार से ज्यादा हो चुकी है. इसमें से 3 हजार 144 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. हालांकि एक लाख 31 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं.
ये भी देखें-