भारत-बांग्लादेश सीमा: तस्कर महिलाओं की संख्या जान कर दंग रह जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow1733464

भारत-बांग्लादेश सीमा: तस्कर महिलाओं की संख्या जान कर दंग रह जाएंगे आप

अगर तस्करी (Smuggling) के दौरान पकड़ी गई महिलाओं की संख्या साढ़े सात महीने में ही 900 को पार कर गई है, तो यह इस साल के अंत तक 1,400 का आंकड़ा पार कर सकती है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली:  भारत-बांग्लादेश सीमाओं (India-Bangladesh border) पर मानव तस्करी दोनों देशों के अधिकारियों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने इस साल अगस्त के मध्य तक दोनों देशों के बीच अवैध ( Illegal) रूप से सीमाओं को पार कर रहीं 915 महिलाओं को पकड़ा है.

  1. भारत-बांग्लादेश सीमा पर हो रही बड़ी संख्या में मानव तस्करी 
  2. अवैध रूप से सीमा पार करते हुए 915 महिलाएं पकड़ी गईं 
  3. सबसे अधिक 888 दक्षिण बंगाल South bengal से पकड़ी गई हैं

गिरफ्तार लोगों में वे महिलाएं शामिल हैं, जिन्होंने भारत में प्रवेश (Entry) करने की कोशिश की और साथ ही वह महिलाएं, जिन्होंने 1 जनवरी से 15 अगस्त के बीच दलाल (Broker)  या गुप्त सूचना (Secret information) मुहैया कराने वालों की सहायता से सीमा पार करने की कोशिश की थी. गृह मंत्रालय (Home Ministry) के आंकड़ों से इसका पता चला है.

यह संख्या महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह 2020 के अंत तक पिछले कुछ वर्षों के रिकॉर्ड (Record) को तोड़ सकती है. एक अनुमान के अनुसार, अगर तस्करी के दौरान पकड़ी गई महिलाओं की संख्या साढ़े सात महीने में ही 900 को पार कर गई है, तो यह इस साल के अंत तक 1,400 का आंकड़ा पार कर सकती है. भारत और बांग्लादेश के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा (International Border) पर पकड़ी गई महिलाओं की संख्या 2019 में 936, 2018 में रिकॉर्ड 1,107 और 2017 में 572 थी.

ये भी पढ़ें- Sushant Suicide Case: CBI के सामने 3 चुनौतियां, बिगड़ा हुआ है क्राइम सीन?

इस साल सीमाओं पर पकड़ी गई कुल 915 महिलाओं में से सबसे अधिक 888 दक्षिण बंगाल (South bengal) से पकड़ी गई हैं. इसके बाद त्रिपुरा से 14, असम में गुवाहाटी से 6, उत्तर बंगाल से 4, मिजोरम और कछार से 2 और मेघालय से 1 महिला पकड़ी गई है. भारत और बांग्लादेश 4,096.7 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा (International Border) साझा करते हैं. इसमें से पश्चिम बंगाल (2,216.7 km), असम (263 km), मेघालय (443 km), त्रिपुरा (856 km) और मिजोरम (318 km) शामिल हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि अधिकतम महिला तस्करी (Female trafficking) के मामले दक्षिण बंगाल (South bengal) से दर्ज किए गए हैं, जहां से 850 महिलाओं को बांग्लादेश में पार करते समय या भारत में प्रवेश करते समय पकड़ा गया. यह संख्या 2018 में 620 और 2017 में 462 थी.

आंकड़ों से पता चलता है कि महिला तस्करी में 2019 में त्रिपुरा दूसरे स्थान पर रहा है, जहां तस्कीर के 52 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 2018 में यहां 47 जबकि 2017 में 14 महिलाएं सीमा पार करते हुए पकड़ी गईं हैं. असम में गुवाहाटी दक्षिण बंगाल के बाद 2018 में दूसरे स्थान पर रहा, जहां सीमा पार करते समय 394 महिलाओं की गिरफ्तारी हुई. वहीं 2019 में यह आंकड़ा आठ जबकि 2017 में छह था.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान: नहीं माना चीन, तो अमेरिका करेगा 'सबसे बड़ा प्रहार'

उत्तर बंगाल सीमा के माध्यम से महिलाओं की तस्करी के मामलों में हालांकि पिछले कुछ वर्षों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. 2017 में यह आंकड़ा 87 था, लेकिन 2018 में 39 हो गया. वहीं 2019 में यह संख्या 12 रही और इस साल 15 अगस्त तक केवल चार महिलाएं सीमा पार करते हुए पकड़ी गईं. मेघालय सीमांत क्षेत्र से इस वर्ष 15 अगस्त तक केवल एक महिला पकड़ी गईं, जबकि पिछले साल 11 महिलाओं को पकड़ा गया था. 2018 में यहां से छह और 2017 में तीन महिलाओं को सीमा पार करते हुए पकड़ा गया.

मिजोरम (Mizoram) और असम के कछार से सबसे कम महिला तस्करी के मामले दर्ज किए गए हैं। इस साल 15 अगस्त तक इन क्षेत्रों से केवल दो महिलाओं को पकड़ा गया है. वहीं 2019 में यहां से तीन, 2018 में एक महिलाएं सीमा पार करते हुए पकड़ी गईं थीं. इस क्षेत्र से 2017 में ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था. (इनपुट आईएएनएस)

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news