Trending Photos
नई दिल्ली: राजधानी के हौज खास (Hauz Khas) इलाके में शनिवार को एक बड़ा सिंकहोल देखा गया. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया.सुबह दस बजे करीब ये हादसा हुआ, हालांकि इस घटनाक्रम के दौरान कोई घायल नहीं हुआ.
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि राहत की बात ये कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. खबर मिलते ही फौरन मौके पर कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और खुदाई का काम शुरू किया.
A massive sinkhole spotted near Hauz Khas in Delhi.
It was brought to notice btw 9:30-10 am. We barricaded the area&informed the traffic dept. It's not confirmed but the cause can be a cracked sewer line connected to Delhi Jal Board. No one was injured: UB Singh, Asst engineer pic.twitter.com/EwUBbrTdEv
— ANI (@ANI) July 31, 2021
ये भी देखें - Croatia: अचानक हुए 100 गड्ढे तो दहशत में आ गए लोग, PICS से जानिए कैसे हैं ये Sinkhole
राजधानी की सड़कों में मानसून की भारी बारिश इस हादसे की वजह हो सकती है. दरअसल दिल्ली में देर से आए मानसून ने लोगों को गर्मी से भले राहत दे दी हो लेकिन इसी बारिश ने दिल्ली में जलभराव रोकने के लिए बेहतर सीवेज सिस्टम के दावों की पोल खोल दी है. बारिश के साइड इफेक्ट्स भी आने शुरू हो गए हैं. ये दूसरा मामला है इससे पहले बीस जुलाई को दिल्ली के द्वारका इलाके में मेन रोड पर चलती हुई एक कार जमीन में धंस गई थी. हालांकि तब भी कार सवार की जान बच गई थी.
ये भी पढे़ं- Delhi rain effect: द्वारका में अचानक सड़क में समा गई Car, वायरल हो गईं तस्वीरें
LIVE TV