नई दिल्ली: राजधानी के हौज खास (Hauz Khas) इलाके में शनिवार को एक बड़ा सिंकहोल देखा गया. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया.सुबह दस बजे करीब ये हादसा हुआ, हालांकि इस घटनाक्रम के दौरान कोई घायल नहीं हुआ.  


विभाग को भेजा गया संदेश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि राहत की बात ये कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. खबर मिलते ही फौरन मौके पर कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और खुदाई का काम शुरू किया.



ये भी देखें - Croatia: अचानक हुए 100 गड्ढे तो दहशत में आ गए लोग, PICS से जानिए कैसे हैं ये Sinkhole


महीने भर में दूसरा मामला


राजधानी की सड़कों में मानसून की भारी बारिश इस हादसे की वजह हो सकती है. दरअसल दिल्ली में देर से आए मानसून ने लोगों को गर्मी से भले राहत दे दी हो लेकिन इसी बारिश ने दिल्ली में जलभराव रोकने के लिए बेहतर सीवेज सिस्टम के दावों की पोल खोल दी है. बारिश के साइड इफेक्ट्स भी आने शुरू हो गए हैं. ये दूसरा मामला है इससे पहले बीस जुलाई को दिल्ली के द्वारका इलाके में मेन रोड पर चलती हुई एक कार जमीन में धंस गई थी. हालांकि तब भी कार सवार की जान बच गई थी.


ये भी पढे़ं- Delhi rain effect: द्वारका में अचानक सड़क में समा गई Car, वायरल हो गईं तस्वीरें


LIVE TV