असम: दो दिन से पानी में डूबा गांव, 15 घर टूटे; नहीं पहुंची कोई सरकारी मदद
गांव वाले ही कुछ नावों के सहारे लोगों को सुरक्षित जगह तक पहुंचा रहे हैं.
तिनसुकिया: असम के तिनसुकिया जिले में लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से एक गांव पिछले दो दिन से पानी में डूबा हुआ है. लेकिन यहां सरकार की तरफ से कोई भी मदद अभी तक नहीं पहुंची है. गांव में कुल 125 घर हैं, जिसमें से 15 घर टूट चुके हैं.
बता दें कि यहां वन विभाग की टीम को गांव वालों की मदद करने के लिए पहुंचना था. लेकिन वो अभी भी नहीं पहुंची है. सभी लोग मदद का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में गांव वाले ही कुछ नावों के सहारे लोगों को सुरक्षित जगह तक पहुंचा रहे हैं.
राहत बचाव कार्य में जुटे एक शख्स ने बताया कि पूरा गांव 2 दिन से जलमग्न है लेकिन हमें अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. वन विभाग की टीम भी अभी तक यहां नहीं पहुंची है.
ये भी देेखें-
ये भी पढ़ें- ED को मिले पुख्ता सबूत, दिल्ली दंगे के आरोपियों से जुड़े हैं मौलाना साद के तार