तिनसुकिया: असम के तिनसुकिया जिले में लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से एक गांव पिछले दो दिन से पानी में डूबा हुआ है. लेकिन यहां सरकार की तरफ से कोई भी मदद अभी तक नहीं पहुंची है. गांव में कुल 125 घर हैं, जिसमें से 15 घर टूट चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि यहां वन विभाग की टीम को गांव वालों की मदद करने के लिए पहुंचना था. लेकिन वो अभी भी नहीं पहुंची है. सभी लोग मदद का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में गांव वाले ही कुछ नावों के सहारे लोगों को सुरक्षित जगह तक पहुंचा रहे हैं.



राहत बचाव कार्य में जुटे एक शख्स ने बताया कि पूरा गांव 2 दिन से जलमग्न है लेकिन हमें अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. वन विभाग की टीम भी अभी तक यहां नहीं पहुंची है.


ये भी देेखें-



ये भी पढ़ें- ED को मिले पुख्ता सबूत, दिल्ली दंगे के आरोपियों से जुड़े हैं मौलाना साद के तार