Aaj ka Mausam: गुड न्यूज! उत्तर भारत में इस दिन हो रही मॉनसून की एंट्री, शुरु होगा जोरदार बारिश का सिलसिला, दूर होगी गर्मी
Advertisement
trendingNow12806948

Aaj ka Mausam: गुड न्यूज! उत्तर भारत में इस दिन हो रही मॉनसून की एंट्री, शुरु होगा जोरदार बारिश का सिलसिला, दूर होगी गर्मी

North India Weather Update: गर्मी से परेशान चल रहे लोगों के लिए गुड न्यूज आ गई है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में अगले हफ्ते से मॉनसून की एंट्री होने जा रही है. इसके लिए तारीख सामने आ गई है.  

Aaj ka Mausam: गुड न्यूज! उत्तर भारत में इस दिन हो रही मॉनसून की एंट्री, शुरु होगा जोरदार बारिश का सिलसिला, दूर होगी गर्मी

Weather Forecast 19 June 2025: आखिरकार वो खुशखबरी आ ही गई, जिसका सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मॉनसून ने उत्तर भारत की ओर अपनी रफ्तार पकड़ ली है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में मॉनसून उत्तर भारत में एंट्री कर सकता है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. 

दिल्ली एनसीआर में कब होगी मॉनसून की एंट्री?

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 20 से 23 जून के बीच एंट्री होने जा रही है. एजेंसी के अनुसार, 22 जून को बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. उस दिन आसमान बादलों से घिरा रह सकता है, जिससे मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. साथ ही बादल गड़गड़ाने और बिजली गिरने की भी आशंका है.  

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अधिकतर मौसमी गतिविधियां रात के समय होने का अनुमान है. 23 और 24 जून को भी गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. इस दिन हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी आशंका रहेगी. इस बारिश से मौसम सुहावना हो जाएगा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री हो सकता है. 

मध्य प्रदेश पहुंचने वाला है मॉनसून

एजेंसी के अनुमानों के मुताबिक, देश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं. अगले 24 घंटों के दौरान यह मानसून उत्तर अरब सागर और गुजरात के शेष भागों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, छत्तीसगढ़ और बिहार के शेष भागों तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ सकता है.

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा हुई. असम, बिहार के कुछ हिस्सों, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, सौराष्ट्र-कच्छ, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई.

पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार, तटीय ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा हुई. मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में हल्की वर्षा हुई.

आगे कैसा रहने वाला है हाल?

अगले 24 घंटे के दौरान, अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्से, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा के कुछ हिस्से, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और विदर्भ क्षेत्र में हल्की वर्षा की संभावना है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;