Aaj Ka Mausam: पश्चिमी विक्षोभ ने सूरज की तपिश से बचा लिया, इस सप्ताह नहीं है लू की संभावना; होती रहेगी प्री-मानसून की हल्की बारिश
Advertisement
trendingNow12766669

Aaj Ka Mausam: पश्चिमी विक्षोभ ने सूरज की तपिश से बचा लिया, इस सप्ताह नहीं है लू की संभावना; होती रहेगी प्री-मानसून की हल्की बारिश

Aaj Ka Mausam Update: मई में होने वाली प्रचंड गर्मी इस साल अब तक लगभग गायब है. बीच-बीच में आ रहे पश्चिमी विक्षोभ ने एक सच्चे दोस्त की तरह लोगों को सूरज की तपिश से बचा लिया है. इस सप्ताह लू चलने की कोई संभावना नहीं है. 

Aaj Ka Mausam: पश्चिमी विक्षोभ ने सूरज की तपिश से बचा लिया, इस सप्ताह नहीं है लू की संभावना; होती रहेगी प्री-मानसून की हल्की बारिश

Weather Update 21 May 2025: मई और जून के महीने को आमतौर पर भयंकर गर्मी के माह माना जाता है. लेकिन इस बार मौसम अमूमन अच्छा बना हुआ है. इसकी वजह पश्चिम विक्षोभ है, जो एक अच्छे दोस्त की तरह लोगों को सूरज की सीधी तपिश और तेज गर्मी से बचाने में लगा हुआ है. इसके चलते अधिकतम तापमान औसत से नीचे चल रहा है, जिससे लोग तेज गर्मी से बचे हुए हैं. 

दिल्ली-एनसीआर में पिछले सात दिनों में मामूली प्री-मानसून गतिविधि देखी गई. इस दौरान बारिश न के बराबर रही, लेकिन आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने का दौर बना रहा है. इस एक हफ्ते के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य रूप से 40° से 41°C के बीच बना हुआ है. मौसम में नमी तो बढ़ी है लेकिन आसमान आमतौर पर साफ रहा है. 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस सप्ताह के बाकी बचे दिनों में भी हल्की-फुल्की प्री-मानसून गतिविधियां संभव हैं, जैसे कि गरज-चमक और धूल भरी आंधी चल सकती हैं. लेकिन यह बहुत ही कम समय के होगी और तीव्रता भी बहुत कम रहेगी. 24 मई (शनिवार) तक दिल्ली में कोई भारी वर्षा या तेज तूफान की संभावना नहीं है.

इन राज्यों में फैली हुई ट्रफ

प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर, दिल्ली के नजदीक दो निम्न स्तर के छोटे चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulations) सक्रिय हैं. जिसमें एक उत्तर पंजाब और मध्य पाकिस्तान में और दूसरा दक्षिण हरियाणा, पूर्वोत्तर राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में स्थित है. इन दोनों के बीच एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ (East-West Trough) बन रही है, जो दिल्ली के करीब से होते हुए बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है. यह ट्रफ सप्ताह के अंत तक सक्रिय रहेगी.

कहां दिखेगा मौसमी बदलाव का असर?

इस सिस्टम का मुख्य असर इंडो-गंगा के मैदानों में दिखाई देगा, जबकि दिल्ली इसकी सीमाओं पर रहेगी. इसलिए दिल्ली में कोई व्यापक या तीव्र मौसम परिवर्तन नहीं दिखेगा. फिर भी दिन की गर्मी से उठने वाले ऊंचे बादल (convective clouds) स्थानीय स्तर पर गरज और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी ला सकते हैं. यह गतिविधियां शाम के समय होने के आसार हैं.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

अगले तीन दिन (21-23 मई) दिल्ली में हल्की गरज-चमक और धूल भरी आंधी चल सती हैं. हवा की दिशा पूर्वी हो जाएगी जिससे नमी बढ़ेगी और वातावरण में अधिक नमी रहेगी. 25 मई (रविवार) से इस प्रकार की गतिविधियों की तीव्रता और फैलाव अधिक हो सकता है. मई के बाकी बचे दिनों में लू (heat wave) की संभावना नहीं है. तापमान 40°C के आसपास नियंत्रित रहेगा. 

मुंबई में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सप्ताह के तीसरे भाग में भारी बारिश की संभावना है. 22 से 24 मई 2025 के बीच बारिश तीव्र, लगातार और मूसलधार हो सकती है. इससे पहले और बाद में भी मध्यम वर्षा जारी रहने की उम्मीद है. विशेष रूप से 23 और 24 मई को शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव और भारी बारिश हो सकती हैं. इस बार मई महीने में बारिश का नया रिकॉर्ड बन सकता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;