Weather Forecast 13 दिसंबर 2024: दिल्ली में शीतलहर का कहर जारी है. सुबह धुंध और गलन ने सर्दी का ऐसा एहसास कराया कि जैसे दिल्ली में बर्फबारी हुई हो. हवाओं में नमी और ठिठुरन ने सभी को इस ठंड में हैरान कर दिया है. शुक्रवार को सुबह घरे कोहरे और धुंध ने लोगों को ठंड से बचने के लिए मजबूर कर दिया. हवाओं में शीतलहर ने मिजाज बदला दिया है. ठंडक बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार जानें आज का दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
Trending Photos
Weather Today Forecast 13 December 2024 Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में मौसम के मिजाज बदलने लगे हैं. भीषण ठंड के प्रकोप में लोग ठिठुर रहे हैं. सुबह घर से निकलने वाले लोगों के लिए दिसंबर का महीने किसी कहर से कम नहीं है. दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का दौर शुरू होते ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आने वाले दो दिनों तक राजधानी में शीतलहर चलेगी, इससे तापमान में कमी आएगी और ठंड के स्तर भी बढ़ेगा. कोल्ड वेव के दौरान लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग रजाई, कंबल, अलाव सभी उपाय करके ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज का हाल.
12 दिसंबर सबसे ठंड वाला दिन
12 दिसंबर को पिछले तीन सालों में दिसंबर का सबसे ठंड वाला दिन रहा. न्यूनतम तापमान गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. पूर्वानुमान के अनुसार, इस सप्ताह के आखिरी दिनों तक तक कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शहर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम है, जबकि बुधवार को यह 4.9 डिग्री सेल्सियस था. आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2023 और 2022 में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया. पिछले साल दिसंबर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 तारीख को 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2022 में सबसे कम तापमान 26 तारीख को पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में आयानगर और पूसा सहित अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति देखी गई, जहां तापमान क्रमशः 3.8 और 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
दिल्ली में ठंड का कोहराम
नई दिल्ली में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली के पूसा और अयंगर इलाकों में न्यूनतम तापमान क्रमशः 3.2 डिग्री सेल्सियस और 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, साथ ही शीत लहर के कहर को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगे चेतावनी जारी की.
जानें 13 दिसंबर आज का मौसम
मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रहने का अनुमान जताया है. शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है तथा दिन में आसमान साफ रहेगा. शाम और रात में फिर से धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है. तापमान न्यूनतम 4.9 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता "खराब" श्रेणी में रही और 24 घंटे का औसत एक्यूआई 288 रहा. समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, 38 निगरानी केंद्रों में 20 में एक्यूआई "बहुत खराब" श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि शेष केंद्रों में वायु गुणवत्ता को "खराब" श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.
भीषण ठंड होने की वजह
लंबे समय से जारी शुष्क दौर के बाद कश्मीर के मैदानी इलाकों में गुरुवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. जिससे पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली जैसे अन्य उत्तरी राज्यों में ठंड बढ़ गई है, जबकि दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है और सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में रात का सबसे कम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है.
Rainfall Warning : 13th December 2024
वर्षा की चेतावनी : 13th दिसंबर 2024Press Release Link (12-12-2024):https://t.co/7P9e1oh6FY#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Tamilnadu #andhrapradesh #kerala #Karnataka #Lakshadweep #andaman #nicobar @moesgoi… pic.twitter.com/AfIwn7eYBR
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 12, 2024
जानें कहां होगी बारिश
उधर, दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में बारिश हुई. बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण अधिकारियों ने चेन्नई और कई अन्य जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया. कर्नाटक के बेंगलुरु और दक्षिणी आंतरिक तथा तटीय जिलों के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश हुई, जिससे यातायात जाम हो गया. आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटे के दौरान बेंगलुरु शहर और आसपास के इलाकों में सामान्य तौर पर बादल छाए रहने तथा कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस बीच, पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में 13 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.