संजय सिंह का बजट पर निशाना- अमृत काल में अमृत के लिए तरस रहा इंसान, पूंजीपतियों की लूट हुई आसान
Advertisement
trendingNow11554643

संजय सिंह का बजट पर निशाना- अमृत काल में अमृत के लिए तरस रहा इंसान, पूंजीपतियों की लूट हुई आसान

Union Budget 2023: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, 'ये बजट न किसान, न जवान और न ही नौजवान... इस बजट में नहीं है किसी के लिए कोई प्रावधान, अमृत काल में अमृत के लिए तरस रहा है आम इंसान और पूंजीपतियों की लूट हुई है आसान.'

संजय सिंह का बजट पर निशाना- अमृत काल में अमृत के लिए तरस रहा इंसान, पूंजीपतियों की लूट हुई आसान

MP Sanjay Singh slams BJP government: केंद्रीय बजट 2023 पर आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का ये बजट अडानी बचाओ योजना है और कछ नहीं. इस बजट से न तो किसान को कुछ मिला है, न ही सेना को कुछ मिला है और न ही नौजवानों के लिए इसमें कुछ है. 

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, 'ये बजट न किसान, न जवान और न ही नौजवान... इस बजट में नहीं है किसी के लिए कोई प्रावधान, अमृत काल में अमृत के लिए तरस रहा है आम इंसान और पूंजीपतियों की लूट हुई है आसान.'

उन्होंने कहा, 'देश के 80 फीसदी अन्नदाता इस इंतजार में थे कि उनकी एमएसपी दोगुनी होगी. कहीं बजट में उसकी कोई घोषणा नहीं हुई. बजट में न तो कृषि क्षेत्र में राहत मिली न ही खाद में सब्सिडी मिली और न ही उनके पक्ष में कोई घोषणा हुई. इस देश का जवान ये उम्मीद कर रहा था कि रक्षा क्षेत्र में कोई क्रांतिकारी बदलाव आएगा, रक्षा बजट में परिवर्तन होगा लेकिन कुछ नहीं नजर आया.'

'युवाओं के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं'

संजय सिंह ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरी देने की बात कही थी लेकन इस बजट में भी उसका जिक्र नहीं है. बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए भी इस बजट में कुछ नहीं है.' साथ ही उन्होंने टैक्स स्लैब पर सरकार के फैसले को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि महंगाई के इस दौर में सरकार ने टैक्स स्लैब में सिर्फ 50 हजार की छूट दी है और इसे लेकर डंका पीट रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'इस बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र के लिए भी कुछ नहीं है. सिर्फ 50 एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया गया है और सभी को पता है कि एयरपोर्ट बनने के बाद किसे मिलेगा. कुल मिलाकर ये बजट अडानी बचाओ योजना है.'

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news