Akhilesh Yadav से मिले आप नेता Sanjay Singh, UP में सियासी अटकलें तेज
Advertisement
trendingNow1934052

Akhilesh Yadav से मिले आप नेता Sanjay Singh, UP में सियासी अटकलें तेज

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है.

अखिलेश यादव से मुलाकात करने आप नेता संजय सिंह सपा मुख्यालय पहुंचे.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्य सभा सदस्य और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं.

जन्मदिन की दी बधाई

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने सपा अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी और प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात लखनऊ स्थित सपा के प्रदेश मुख्यालय में हुई. 

आप और सपा आएंगे साथ?

राज्य में विधान सभा चुनावों में चंद महीने बाकी रह गए हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी की अखिलेश से मुलाकात के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर संजय सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इस सवाल पर कि क्या आगामी विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और आम आदमी पार्टी (AAP) का गठबंधन हो सकता है, सिंह ने कहा, 'हम अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकते.'

यह भी पढ़ें: पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के अगले CM, आज ही ले सकते हैं शपथ

VIDEO-

UP में पैर जमाने की फिराक में आप

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) राज्य के सियासी मैदान में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही है और विभिन्न मुद्दों पर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार को घेर रही है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news