कुमार विश्वास के घर मिठाई लेकर पहुंचे AAP विधायक, पुलिस से हुई भिड़ंत
कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि गाजियाबाद में कुमार विश्वास के आवास के बाहर आप विधायक और उनके समर्थकों को रोका गया.
गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के बाद पंजाब विधान सभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज की है. इससे उत्साहित AAP के विधायक नरेश बालियान (MLA Naresh Balyan) पूर्व नेता कुमार विश्वास के इंदिरापुरम स्थित आवास पर मिठाई लेकर पहुंच गए. हालांकि पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों को रोक दिया.
कुमार विश्वास ने लगाया था आरोप
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के एक टाइम में करीबी रहे कुमार विश्वास ने हाल में यह आरोप लगाकर विवाद खड़ा कर दिया था कि आप के राष्ट्रीय संयोजक पंजाब चुनाव (Punjab Election) जीतने के लिए अलगाववादी तत्वों से ‘समर्थन लेने के लिए तैयार’ हैं.
ये भी पढें: 2 मौजूदा और 5 पूर्व मुख्यमंत्रियों ने हारी चुनावी बाजी, जानिए कौन-कौन हैं शामिल
आप नेता ने कसा तंज
पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के बाद दिल्ली के उत्तम नगर के विधायक बालियान ने कहा कि वह विश्वास से मिलना चाहते हैं ताकि उन्हें मिठाई खिलाई जा सके क्योंकि आप पंजाब में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. आप नेता ने कहा, ‘हम यहां किसी विरोध प्रदर्शन के लिए नहीं आए हैं. अगर वह (विश्वास) इस समय यहां नहीं हैं, तो हम रात में उन्हें मिठाई, नींद की गोलियां और रक्तचाप की गोलियां देने आएंगे. हम कल सुबह भी आ सकते हैं.’
ये भी पढें: सूबे में बनी सरकार लेकिन अपनी सीट हारे CM, इस राज्य में हुआ बड़ा उलटफेर
विश्वास के आवास के पास पुलिस बल तैनात
कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए बालियान ने कहा कि वह सोच रहे हैं कि चुनाव नजदीक होने पर केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के लिए आप के पूर्व नेता ने भाजपा (BJP) के साथ क्या समझौता किया होगा. शहर के पुलिस अधीक्षक (II) ज्ञानेंद्र सिंह ने ने बताया कि विश्वास के आवास के पास पर्याप्त पुलिस बल (Police Force) तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
(इनपुट - भाषा)
LIVE TV