Farm Laws के बारे में पहले से जानते थे CM Captain Amarinder Singh, RTI में खुलासा
Advertisement
trendingNow1834943

Farm Laws के बारे में पहले से जानते थे CM Captain Amarinder Singh, RTI में खुलासा

आप विधायक राघव चड्ढा ने आगे कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अच्छी तरह से जानते थे कि निजी निवेश और कॉर्पोरेट्स को फसलों के बाजार में लाया जाएगा. उन्हें यह भी पता था कि अनुबंध-खेती के नए तरीके पेश किए जाएंगे, एमएसपी और मंडी प्रणाली को हटा दिया जाएगा लेकिन उन्होंने कभी किसी को कुछ नहीं बताया.

फोटो में बाईं तरफ राघव चड्ढा और दाईं तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह | फोटो साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक और पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कड़ा प्रहार किया है. राघव चड्ढा ने कहा कि आरटीआई से खुलासा हो गया है कि केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों को पारित किए जाने के बारे में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को पहले से जानकारी थी.

आप का सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला

राघव चड्ढा ने कहा, 'तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws) को पारित किए जाने के बारे में कैप्टन अमरिंदर को एक साल से पता था. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लोगों के साथ गद्दारी की है, इस गुनाह के लिए इससे छोटा शब्द इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.'

आप (AAP) के पंजाब (Punjab) सह-प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि 7 अगस्त 2019 से कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) को पता था कि किसान व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम,  मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम को लाया जा रहा है.

कृषि कानूनों के खिलाफ कैप्टन ने नहीं उठाई आवाज

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद कैप्टन को उच्चाधिकार प्राप्त समिति का सदस्य नामित किया था, दोनों के बीच मैच फिक्सिंग का यह स्पष्ट मामला है, इसी कारण से कैप्टन ने किसी को नहीं बताया कि तीनों कृषि कानून लागू होंगे.

ये भी पढ़ें- मिला इतना बड़ा खजाना, पैसे की जगह सोना देकर खरीदने लगे आटा-चावल

VIDEO

उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अच्छी तरह से जानते थे कि निजी निवेश और कॉर्पोरेट्स को फसलों के बाजार में लाया जाएगा. उन्हें यह भी पता था कि अनुबंध-खेती के नए तरीके पेश किए जाएंगे, एमएसपी और मंडी प्रणाली को हटा दिया जाएगा लेकिन उन्होंने कभी किसी को कुछ नहीं बताया.

राघव चड्ढा ने कैप्टन को दी चुनौती

राघव चड्ढा ने आगे कहा, 'मैं कैप्टन को चुनौती देता हूं कि वे कोई एक सबूत पेश करें जिससे यह साबित हो सके कि कृषि कानूनों को लेकर गठित उच्चाधिकार समिति में उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में असहमति जताई थी.'

आप विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि आरटीआई से पता चलता है कि हमारे किसान भाइयों ने जिन हाई पावर्ड कमेटी के तीन काले कृषि कानूनों के एजेंडे खिलाफ लड़ाई लड़ी है, कैप्टन अमरिंदर सिंह उन एजेंडे के ऊपर विस्तार से हो रही चर्चाओं में भागीदार थे. हमारा महत्वपूर्ण सबूत बताता है कि हाई पावर्ड कमेटी में कृषि से जुड़े तीनों काले कानूनों पर पहले चर्चा की गई, कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस बात की अच्छे से जानकारी थी.

ये भी पढ़ें- भारत में क्या कर रहे थे चीन के ये दो नागिरक, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के हत्थे चढ़े

राघव चड्ढा ने कहा कि आरटीआई से बड़ा सबूत और क्या हो सकता है? हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि कैप्टन ने पंजाब के अन्नदाता और किसानों से छलपूर्वक झूठ बोला है, सभी को गुमराह किया है. कैप्टन ने इन बैठकों में कृषि कानूनों को लेकर चर्चा क्यों नहीं की? जब उन्हें तीनों काले कृषि कानूनों के बारे में अच्छी तरह से पता था तो पंजाब के किसानों के साथ विचार विमर्श क्यों नहीं किया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news