Trending Photos
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने रविवार को रैंप पर डेब्यू किया. AAP नेता लैक्मे फैशन शो (Lakme Fashion Show) में डिजाइनर पवन सचदेव के शो स्टॉपर थे. राघव ने अभिनेता अपारशक्ति खुराना के साथ रैंप वॉक किया. रैंप पर राघव चड्ढा ने बरगंडी हाई-नेक के ऊपर ब्लैक लेदर जैकेट और पैंट पहनी थी.
इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां दिल्ली के युवा अपने पूर्व विधायक की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं, दूसरी ओर कुछ लोगों ने एक जनप्रतिनिधि के ऐसे अवतार पर जमकर निशाना साधते हुए तंज कसा है. इसी कड़ी में पूर्व राजनयिक (Former Diplomat) और सुनेहरा पंजाब पार्टी (Sunehra Punjab Party) के अध्यक्ष केसी सिंह ने विलियम शेक्सपियर को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- कुछ लोग महान पैदा होते हैं, कुछ महानता हासिल करते हैं और कुछ लोगों में महानता समाहित होती है.
Let Shakespeare have the last word: “Some are born great, some achieve greatness, and some have greatness thrust upon 'em.” https://t.co/PZxsqh9t1j
— K. C. Singh (@ambkcsingh) March 28, 2022
राघव के रैंप वॉक के इस वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को लोगों ने हाथों हाथ लिया इसलिए ये वायरल हो गया. आप को बता दें कि FDCI X लैक्मे फैशन वीक का आयोजन नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, इंडिया गेट में किया गया था.
AAP के नेता चड्ढा को हाल ही में पार्टी ने राज्य सभा चुनाव के लिए नामित किया था. राघव निर्विरोध राज्य सभा के सांसद चुने गए थे. इसी के साथ 33 साल के राघव चड्ढा सबसे कम उम्र के राज्यसभा सदस्य बन गए हैं.