Tractor Parade Violence: दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में स्पेशल सेल (Special Cell) का फोकस लाल किले (Red Fort) में मौजूद दंगाइयों पर भी है. केस में फरार दीप सिद्धू और गैंगेस्टर लक्खा सदाना की तलाश में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम लगी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लाल क़िला हिंसा (Red Fort Voilence) के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में है. हिंसा भड़काने वाले आरोपियों की धरपकड़ जारी है. इस बीच हिंसा भड़काने वाला एक दंगाई दीप सिद्धू (Deep Siddhu) भी फरार है. पुलिस से बचने के लिए सिद्धू ने मोबाइल फोन बंद कर रखा है. दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 26 और 27 जनवरी की दर्मियानी रात 12.00 बजे से 12:30 बजे के बीच दीप ने अपना फोन बंद किया था. उसकी लास्ट लोकेशन में हरियाणा (Haryana) का नेटवर्क दिखा रहा है. दीप सिंह सिद्धू मोबाइल बंद करने के बाद से अंडरग्राउंड हो गया है.
26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में स्पेशल सेल (Special Cell) का सबसे ज्यादा फोकस लाल किले में मौजूद दंगाइयों पर है. दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट (Anti Terror Unit) यानी स्पेशल सेल की कई टीमें लाल किले में झंडा फहराने वालों की तलाश में जुटी हैं. दंगाइयों की पहचान के लिए फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम (Facial recognition system) की मदद भी ली जा रही है. दीप सिद्धू और गैंगेस्टर लक्खा सदाना (Lakha Sadana) की तलाश में भी स्पेशल सेल तेजी से जुटी है. लाल किले की तमाम फुटेज भी खंगाली जा रही है. पुलिस की कई टीमें एक साथ अलग-अलग मोर्चे पर काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Violence: Red Fort पर 'झंडा फहराने' वाला पंजाब का जुगराज परिजनों सहित फरार
VIDEO
आपको बता दें कि गुरुवार को भी दीप ने एक वीडियो जारी कर आरोपों का खंडन किया था. सिद्धू ने अपने वीडियो में कहा है कि अगर मेरे कहने से किसानों की भीड़ लाल किला जा सकती है, तो संयुक्त किसान मोर्चा के लोग आखिर किस तरह उनके नेता होने का दावा करते हैं. इस बीच हिंसा में शामिल आरोपियों पर शिकंजा कसता जा रहा है.
वहीं हिंसा के बाद पुलिस ने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर सुरक्षा बढ़ा दी है. बता दें कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन आंदोलनकारी किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान बड़ी संख्या में उग्र प्रदर्शनकारी बैरियर तोड़ते हुए लाल क़िले तक पहुंच गए और उसकी प्राचीर पर उस स्तंभ पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था.
LIVE TV