दुनिया के सबसे Safe शहरों में डेनमार्क का Copenhagen पहले नंबर पर, जानिए India के कौन से शहर हैं इस लिस्ट में शामिल
Advertisement
trendingNow1972211

दुनिया के सबसे Safe शहरों में डेनमार्क का Copenhagen पहले नंबर पर, जानिए India के कौन से शहर हैं इस लिस्ट में शामिल

द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) ने हाल ही में दुनिया के टॉप 60 सेफ शहरों की लिस्ट जारी की है, जिसमें डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन (Copenhagen) पहले नंबर पर है. इस लिस्ट में भारत का नई दिल्ली शहर 48वें और मुंबई 50वें नंबर पर है. 60 शहरों की इस लिस्ट में 59 में नंबर पर पाकिस्तान का कराची शहर भी शामिल है.

कोपनहेगन है दुनिया का सबसे सेफ सिटी । (Source : The Economist Intelligence Unit)

नई दिल्ली: द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (the Economist Intelligence Unit) की एक स्टडी में पता लगा है कि डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन (Copenhagen) दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर है, वहीं इस लिस्ट में टोरंटो (Toronto) दूसरे और सिंगापुर (Singapore) तीसरे नंबर पर आता है. इस लिस्ट में दुनिया के 60 सुरक्षित शहरों को स्थान दिया गया है, जिसमें भारत की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) 48वें नंबर पर और मुंबई (Mumbai) शहर 50वें नंबर पर आता है.

  1.  द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने जारी की दुनिया के सबसे सेफ शहरों की लिस्ट
  2. लिस्ट में पहले स्थान पर है डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन
  3. भारत का नई दिल्ली और मुंबई शहर भी हैं इस लिस्ट में शामिल

जानिए कौन हैं टॉप 10 सेफ शहर

द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के द्वारा जारी की गई दुनिया के 60 रहने लायक जगहों में से टॉप 10 की लिस्ट में ये शहर आते हैं.

  1. कोपनहेगन (Copenhagen)
  2. टोरंटो (Toronto)
  3. सिंगापुर (Singapore)
  4. सिडनी (Sydney)
  5. टोक्यो (Tokyo)
  6. एम्स्टर्डम (Amsterdam)
  7. वेलिंग्टन (Wellington)
  8. हांगकांग (Hong Kong)
  9. मेलबर्न (Melbourne)
  10. स्टॉकहोम (Stockholm)

ये भी पढ़ें: बचपन की दोस्ती, साथ में पढ़ाई और फिर की शादी; IPS पति की बॉस बनीं DCP पत्नी

किस आधार पर हुई है रिसर्च

दुनिया के सुरक्षित शहरों की सूची तैयार करने के लिए  EIU ने 76 मापदंडों के आधार पर 60 शहरों को जगह दी है. इन मापदंडों में डिजिटल, हेल्थ, इन्फ्रास्ट्रक्चर, पर्सनल और एनवायरमेंट सिक्योरिटी शामिल हैं. इन पांचों मापदंडों में सभी शहरों को अलग-अलग स्कोर दिया गया है. सभी शहरों को 100 में से स्कोर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Bengaluru: पहले सड़क पर महिला से झपटी सोने की चेन, फिर होशियारी में उसे निगल गया चोर; पुलिस ने ऐसे की बरामद

भारत का स्थान

EIU की  लिस्ट में भारत के भी दो शहरों को जगह मिली है, जिसमें 48वें नंबर पर राजधानी नई दिल्ली और 50वें नंबर पर मुंबई को दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर माना गया है. इस लिस्ट में पाकिस्तान के कराची शहर को भी जगह मिली है. EIU की टॉप 60 सुरक्षित शहरों की लिस्ट में कराची 59वें स्थान पर है.

बता दें, द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ईआईयू, इकोनॉमिस्ट ग्रुप का रिसर्च और एनालिसिस डिवीजन है, जो कई विषयों पर रिसर्च करता है. इसकी स्थापना 1946 में हुई. ईआईयू का हेडक्वार्टर लंदन में है. इसके अलावा चीन और हांगकांग में भी इसके ऑफिस हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news