Action against Fake News: फेक न्यूज फैलाने वालों पर गिरी गाज, केंद्र ने 16 Youtube चैनलों को किया बैन
Advertisement

Action against Fake News: फेक न्यूज फैलाने वालों पर गिरी गाज, केंद्र ने 16 Youtube चैनलों को किया बैन

16 Youtube Channels Banned: I&B मंत्रालय ने 16 यूट्यूब न्यूज चैनलों को बैन कर दिया है. इन 16 चैनलों पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप है.

Action against Fake News: फेक न्यूज फैलाने वालों पर गिरी गाज, केंद्र ने 16 Youtube चैनलों को किया बैन

Youtube channels Banned: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए 16 यूट्यूब न्यूज चैनलों को बैन कर दिया है.

भारत के 10 चैनल शामिल

आपको बता दें कि IT नियम, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों (Emergency Powers) का इस्तेमाल करके 10 भारतीय और 6 पाकिस्तानी YouTube चैनल ब्लॉक किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: 25 April: आज ही के दिन रंगीन हुआ था TV, देश ने पहली बार कई कलरों में देखा दूरदर्शन

चैनलों पर गंभीर आरोप

YouTube चैनल भारत में दहशत पैदा करने, सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए झूठी, असत्यापित जानकारी फैला रहे थे.

करोड़ों में था फैनबेस

इन YouTube आधारित न्यूज चैनलों के दर्शकों की संख्या 68 करोड़ से अधिक थी.

LIVE TV

Trending news