पंजाब: चुनाव लड़ रही सोनू सूद की बहन ने जारी किया एफिडेविट, एक्टर ने दिया रिएक्शन
Advertisement
trendingNow11098335

पंजाब: चुनाव लड़ रही सोनू सूद की बहन ने जारी किया एफिडेविट, एक्टर ने दिया रिएक्शन

पंजाब असेंबली चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए वोट 20 फरवरी को डाले जाएंगे. उससे पहले चुनाव में खड़ी एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) ने बड़ी पहल की.

एक्टर सोनू सूद और उनकी बहन मालविका सूद (फाइल फोटो)

चंडीगढ़: पंजाब असेंबली चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए वोट 20 फरवरी को डाले जाएंगे. उससे पहले चुनाव में खड़ी एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) ने बड़ी पहल की है. जिसकी  हर कोई तारीफ कर रहा है.

  1. मोगा से चुनाव लड़ रहीं मालविका सूद
  2. जारी किया 20 सूत्रीय एफिडेविट
  3. सोनू सूद ने की बहन की तारीफ

मोगा से चुनाव लड़ रहीं मालविका सूद

सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) कांग्रेस के टिकट पर पंजाब के मोगा (Moga) से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने सोमवार को क्षेत्रवासियों के नाम एक एफिडेविट जारी किया. इस एफिडेविट में मोगा में विकास, प्रगति और कल्याण के लिए 20 प्रस्ताव शामिल किए गए हैं. पार्टी के लोग इन 20 प्रस्तावों को एफिडेविट के रूप में जनता के सामने पेश कर रहे हैं. 

जारी किया 20 सूत्रीय एफिडेविट

एफिडेविट में कहा गया है कि चुनाव जीतने पर सिविल अस्पताल का स्तर सुधारने, मोगा में रोजगार के लिए उद्योग लगाने, हर सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए शिक्षकों की संख्या बढ़ाने और गृहणियों के कर्ज माफ करने जैसे कई वादे किए गए हैं. मालविका सूद ने कहा, 'उनके भाई सोनू सूद (Sonu Sood) ने पिछले दिनों एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें कहा गया था कि हर उम्मीदवार को एक हलफनामा देना जरूरी है, इसलिए मैंने एक हलफनामा दिया.' 

ये भी पढ़ें- जालंधर की रैली से लौटते वक्त पीएम मोदी ने सुनाया 25 साल पुराना किस्सा, जानिए क्या कहा

सोनू सूद ने की बहन की तारीफ

एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी बहन मालविका सूद (Malvika Sood) की इस पहल की तारीफ की. सोनू सूद ने कहा, अगर मालविका विधायक बनी और पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी तो मालविका ये सब काम प्राथमिकता के आधार पर करेंगी. हम अब तक जो कुछ भी कर पाए हैं. इससे जनता में अपने जनप्रतिनिधियों के प्रति भरोसा पैदा होगा. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news