हिरासत में थप्पड़ मारे गए, खाना नहीं दिया गया... रान्या राव ने DRI पर फिर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow12681855

हिरासत में थप्पड़ मारे गए, खाना नहीं दिया गया... रान्या राव ने DRI पर फिर लगाए गंभीर आरोप

Ranya Rao: रान्या राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय को लिखे पत्र में दावा किया है कि उन्हें झूठा फंसाया गया, शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया और दबाव में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया.

हिरासत में थप्पड़ मारे गए, खाना नहीं दिया गया... रान्या राव ने DRI पर फिर लगाए गंभीर आरोप

Ranya Rao Gold Smuggling Case: गोल्ड स्मगलिंग केस में पकड़ी गईं कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने एक बार फिर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और अपनी बेगुनाही का दावा किया है. रान्या राव ने जेल अधिकारियों के डीआरआई के अधिकारियों को भेजे गए एक पत्र में दावा किया है. 6 मार्च को लिखे गए और अगले दिन भेजे गए पांच पन्नों के हाथ से लिए गए पत्र को डीआरआई, एचबीआर लेआउट, बेंगलुरु के अतिरिक्त महानिदेशक को संबोधित किया गया है. पत्र में रान्या का दावा है कि उन्हें झूठा फंसाया गया है.

हिरासत में थप्पड़ मारे गए, 40 खाली पन्नों पर साइन लिए...

पत्र में रान्या राव (Ranya Rao) ने लिखा है, 'मुझे विमान के अंदर ही पकड़ लिया गया और बिना कोई स्पष्टीकरण दिए ही गिरफ्तार कर लिया गया. मेरी गिरफ्तारी से लेकर अदालत में पेश किए जाने तक मुझे उन अधिकारियों ने कम से कम 10-15 बार थप्पड़ मारे, जिन्हें मैं पहचान सकती हूं. उनमें से एक ने कहा कि अगर मैंने उनके द्वारा तैयार किए गए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं किए तो वे मेरे पिता का नाम और पहचान उजागर कर देंगे, भले ही वे इसमें शामिल न हों. अत्यधिक दबाव और शारीरिक हमले के कारण मैंने 50-60 टाइप किए हुए पन्नों और लगभग 40 खाली पन्नों पर हस्ताक्षर किए.'

ठीक से सोने और खाने तक नहीं दिया गया

रान्या ने आगे लिखा है, 'डीआरआई हिरासत के दौरान मुझे ठीक से सोने या खाने की अनुमति नहीं दी गई. मैं निर्दोष हूं और मुझे झूठा फंसाया गया है. जैसा कि दावा किया गया है, कभी कोई महाजर नहीं निकाला गया, न ही मेरी तलाशी ली गई या मुझसे कुछ भी बरामद किया गया. दिल्ली के कुछ अधिकारी स्पष्ट रूप से अन्य यात्रियों को बचाना चाहते हैं और मुझे फंसाना चाहते हैं. मैं अनुरोध करती हूं कि मेरे पकड़े जाने के समय से लेकर मुझे अदालत में पेश किए जाने तक दर्ज किए गए किसी भी बयान पर भरोसा न किया जाए.' रान्या द्वारा हस्ताक्षरित और उनके विचाराधीन कैदी (यूटीपी) नंबर - 2198/25 का उल्लेख करते हुए पत्र में लिखा है.

14 KG सोने के साथ हुई थी रान्या राव की गिरफ्तारी

बता दें कि 34 वर्षीय रान्या राव (Ranya Rao) को 3 मार्च को दुबई से बेंगलुरु आने के दौरान केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की 14 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने रान्या राव पर सोने की तस्करी के एक बड़े अभियान में शामिल होने का आरोप लगाया है. रान्या राव ने पहले भी हिरासत के दौरान अपने साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. डीआरआई ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि सभी प्रक्रियाएं कानूनी और सम्मानजनक तरीके से संचालित की गईं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;