कोलकाता: फर्जी वैक्‍सीनेशन (Fake Vaccination) का शिकार हुईं अभिनेत्री और टीएमसी सांसद (TMC MP) मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) ने बयान जारी कर कहा कि वह अब ठीक हैं. साथ ही उन्‍होंने इस मुश्किल समय में उनकी परवाह करने के लिए लोगों को धन्‍यवाद भी दिया है. कुछ दिन पहले एक फर्जी आईएएस द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में कई लोगों को फर्जी वैक्‍सीन (Fake Vaccine) लगाए गए थे, जिसमें मिमी भी शामिल थीं. इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी और उनका इलाज चल रहा था. 


फिर से अपने पैरों पर खड़ी हुई 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांसद मिमी चक्रवर्ती ने ट्विटर पर अपना बयान जारी किया है. इसमें उन्‍होंने लिखा है, 'यदि आप मुझसे पूछेंगे कि बुरे दिन कैसे होते हैं तो मैं कहूंगी कि मैंने हाल ही में ऐसे दिन झेले हैं. यह मानसिक और शारीरिक रूप से दर्दनाक था. मेरे प्रति दयालु होने और मेरी परवाह करने के लिए धन्‍यवाद. मुझे अपनी प्रार्थनाओं, दुआओं में याद रखने के लिए धन्‍यवाद. यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भी धन्‍यवाद. हर चीज के लिए धन्‍यवाद. आपने मुझे एक बार फिर से मजबूत बनाया है.' 


उन्‍होंने आगे कहा, 'आज मैं फिर से अपने पैरों पर खड़ी हूं. जहां मेरा सिर ऊंचा है और मेरी आकांक्षाएं और ऊंची हैं. आप सभी को प्‍यार. मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है और मैं अच्‍छे से रिकवर हो रही हूं. गालब्‍लेडर भी कुछ समय में ठीक हो जाएगा.' 


 



VIDEO-


यह भी पढ़ें: भारतीय Covaxin का US ने माना लोहा, कहा- Alpha और Delta वेरिएंट्स के खिलाफ है प्रभावी


जॉइंट कमिश्‍नर बनकर घूमता था फर्जी आईएएस 


देबंजान देब नाम का यह फर्जी आईएएस अधिकारी कोलकाता नगर निगम का जॉइंट कमिश्‍नर बनकर घूमता था. उसने नगर निगम से ठेके दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी की थी. इतना ही नहीं उसने अपने परिजनों से भी झूठ बोला था. उसने 2018 में अपने परिजनों को बताया था कि उसने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली है और वह आईएएस बन गया है.