सुरेश प्रभु को सौंपा गया नागर विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
Advertisement

सुरेश प्रभु को सौंपा गया नागर विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु को शनिवार को नागर विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.

सुरेश प्रभु को सौंपा गया नागर विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु को शनिवार को नागर विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल ही तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अशोक गजपति राजू का इस्तीफा स्वीकार किया था. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘ प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिया कि कैबिनेट मंत्री सुरेश प्रभु को उनके मौजूदा मंत्रालय के अतिरिक्त नागर विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया जायेगा.’’

  1. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु को अतिरिक्त प्रभार
  2. प्रभु को नागर विमानन मंत्रालय का भी प्रभार दिया गया
  3. प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिए थे

तेदेपा प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा अपने मंत्रियों को केन्द्र सरकार से हटाने के फैसले के बाद राजू और तेदेपा के एक अन्य सांसद वाई एस चौधरी ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था.

विधानसभा में छलका चंदबाबू नायडू का दर्द, कहा- 29 बार पीएम मोदी से मदद मांगने दिल्ली गया, सब बेकार

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में‘‘ नाकाम’’ रहने के कारण विपक्ष के निरंतर हमलों के चलते नायडू ने यह फैसला किया. हालांकि तेदेपा राजग का घटक बनी रहेगी.

केंद्र सरकार से अलग होने के फैसले पर नायडू ने कहा था, ‘‘हमने आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे के लिए चार साल धैर्यपूर्वक इंतजार किया लेकिन अंतत: हमें जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एनडीए छोड़ने का फैसला करना पड़ा.’’

मोदी सरकार से अलग हुए चंद्रबाबू नायडू, जानिए BJP को कितना होगा नफा-नुकसान

पुनर्विचार करने के पीएम मोदी के अनुरोध को ठुकराया
केंद्र की एनडीए सरकार से हटने के तेलुगू देसम पार्टी के फैसले पर पुनर्विचार के लिए आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की थी. प्रधानमंत्री ने नायडू से नई दिल्ली आकर व्यक्तिगत बातचीत करने को कहा था, लेकिन नायडू ने उनके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. 

Trending news