बुलबुल तूफान के बाद एक और तूफान दे सकता है बंगाल में दस्तक
Advertisement

बुलबुल तूफान के बाद एक और तूफान दे सकता है बंगाल में दस्तक

इन नए तूफान का नाम ' नाकड़ी ' बताया जा रहा है . इस तूफान कि उत्पत्ति दक्षिण चीन के सागर से होगी .

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: अभी कुछ ही दिन पहले बुलबुल तूफ़ान (cyclone) ने बंगाल (West Bengal), ओडिशा और बांग्लादेश के तटवर्तीय इलाको में कहर ढाया था जिसमे कई बीघा खेत बर्बाद हो गए और किसानो को भारी नुकसान हुआ था . अब एक और तूफ़ान के आने कि आशंका जताई जा रही है जिसका नाम ' नाकड़ी ' बताया जा रहा है . 

दक्षिण चीन कि तरफ से नाकड़ी तूफ़ान के आने कि संभावना है और बताया जा रहा है कि यह तूफ़ान बुलबुल से भी भयंकर और शक्तिशाली होगा . इस तूफान कि उत्पत्ति दक्षिण चीन के सागर से होगी .

बताया जा रहा है कि फिलहाल यह नाकड़ी धीरे धीरे विएतनाम कि तरफ जा रहा है और वहां पर बारिश होने के बाद म्यांमार के दक्षिणी हिस्से में पहुंचे और उसी के बाद अनुमान है कि यह नाकड़ी तूफान बंगाल कि खाड़ी में पहुंचेगा और उसके बाद क्या होगा फिलहाल पक्की तरह से कहा नहीं जा सकता . पश्चिम बंगाल में इसके आने का पूरा अनुमान है और साथ साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी इसका असर पड़ सकता है .

Trending news