Nandigram में नामांकन के बाद फिर बोले Suvendu Adhikari, ममता को 50 हजार वोटों से हराऊंगा
पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम सीट पर चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने फिर दावा किया है कि वे इस चुनाव में अपनी प्रतिद्वंदी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हरा देंगे. उन्होंने कहा कि ममता की तुष्टिकरण वाली नीतियां अब यहां नहीं चलने वाली हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) चुनावों में बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. नंदीग्राम (Nandigram) सीट से चुनाव लड़ रहे शुवेंदु अधिकारी ने फिर दावा किया कि वे इस इलेक्शन में अपनी प्रतिद्वंदी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराएंगे.
'अब तुष्टिकरण वाली राजनीति नहीं चलेगी'
Zee News को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देते हुए शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा,'मेरे साथ जनता है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भवानीपुर से छोड़कर आई. उन्होंने वहां पर कोई काम नहीं किया, जिसके चलते उन्हें डर लग रहा था कि वे हार जाएंगी. इसलिए भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम में आ गई. लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं होगा. प्रदेश की जनता उनकी राजनीति को जान गई है. अब यहां पर उनकी तुष्टिकरण वाली राजनीति नहीं चलेगी.'
'लोगों की बेरोजगारी दूर करना बड़ा मुद्दा'
उन्होंने कहा, 'नंदीग्राम (Nandigram) में बड़ा मुद्दा यहां की बेरोजगारी दूर करके यहां का विकास करना है. यहां के हजारों लोग रोजगार के लिए यहां से पलायन कर चुके हैं. हम चाहते हैं कि यहां पर MSME यूनिट लगाई जाएं, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिल सके. यहां पर तरक्की की जाए. यहां पर रेलवे प्रोजेक्ट पूरा किया जाए. ये सब काम केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरे कर सकते हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि लोग अब विकास के लिए बीजेपी को वोट दें.'
'बीजेपी शासन में लोगों को मिलेगा राम राज्य'
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को चोट लगने के सवाल पर शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा कि यह एक निजी मसला है. इस पर वे कोई कमेंट नहीं करेंगे. इस पर उनकी पार्टी की ओर से रोजाना स्थिति स्पष्ट की जा रही है. लेकिन इसका चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में जय श्री राम होगा. इसका मतलब बीजेपी शासन में राम राज्य होगा. सभी लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान नसीब होगा. उन्हें आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. इसका किसी जाति या मजहब से कोई लेना-देना नहीं है.
नंदीग्राम सीट पर होने जा रहा है बड़ा मुकाबला
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में विधान सभा की कुल 294 सीटें हैं. इनके लिए 8 चरणों में चुनाव होने हैं. बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम (Nandigram) मानी जा रही है. यहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी ने उनके सामने शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को चुनाव मैदान में रह चुके हैं. शुवेंदु अधिकारी इससे पहले ममता बनर्जी के राइट हैंड रह चुके हैं और कुछ महीने पहले ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. शुवेंदु अधिकारी का कहना है कि वे सनातन संस्कृति को मानने वाले हैं और उन्हें इस पर गर्व है. वे किसी का तुष्टिकरण नहीं बल्कि सभी को समान अवसर देना चाहते हैं.
VIDEO