Agra: वीडियो सामने आने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष का इस्तीफा, महासचिव के खिलाफ भी जांच
उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) की हर पॉलिसी और फैसले पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पार्टी में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. अब भ्रष्टाचार (Corruption) के एक मामले को लेकर ताजनगरी (Taj city) आगरा (Agra) की कांग्रेस जिला अध्यक्ष (Congress District President) मनोज दीक्षित को पद से हटाना पड़ा.
आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) की हर पॉलिसी और फैसले पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पार्टी में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. अब भ्रष्टाचार (Corruption) के एक मामले को लेकर ताजनगरी (Taj city) आगरा (Agra) की कांग्रेस जिला अध्यक्ष (Congress District President) मनोज दीक्षित को पद से हटना पड़ा. आपको बता दें कि 3 लाख रुपए प्रति माह की मांग करने से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद मनोज दीक्षित ने इस्तीफा दिया था, जिसे पार्टी ने मंजूर कर लिया है.
महासचिव भी नपे
पार्टी जिलाध्यक्ष के साथ आगरा के जिला महासचिव शाहिद अहमद का इस्तीफा भी मंजूर हुआ है. एक प्राइवेट बिजली कंपनी से महीनेदारी (मंथली वसूलने ) की बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इसी मामले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित ने हाल ही में बिजली कम्पनी के खिलाफ मोर्चा खोला था. जिला अध्यक्ष और महासचिव के साथ एक महानगर संगठन का पदाधिकारी भी जांच के घेरे में है. अगर जांच में वो भी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होने की बात कही गई है.
ये था मामला
वीडियो में एक मीडिएटर टोरंट कंपनी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बीच समझौता करने के लिए बात कर रहा था. वीडियो में जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित बैठी दिखाई दे रही हैं, जहां एक शख्स ने कहा कि आपको भी नेतागिरी करनी है और टोरंट को भी कपनी कंपनी चलानी है. वीडियो के अंत में मीडिएटर ने कहा कि आपका कहना है कि 5 लाख आपको दिलवा दें? तीन लाख मंथली पर बात बन जाएगी.
बिजली कंपनी से महीनेदारी मांगने की बात निकली तो फिर आलाकमान तक गई और हाईकमान ने जांच कराने का आदेश भी दे दिया.
VIDEO