ऑक्सफोर्ड स्थित कंपनी ने भारतीय साझेदार कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SIIPL) के साथ कोविड-19 (Covid-19) के लिये नोवेल वायरस जैसे कणों (VLP) टीके का परीक्षण शुरू कर दिया है, जिसमें महामारी से निपटने की क्षमता है.
Trending Photos
लंदन: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के वैक्सीन (Vaccine) को लेकर विश्व के लगभग हर लैब में एक्सपेरिमेंट्स किये जा रहे हैं. इसी बीच भारतीय मूल की प्रोफेसर की ऑक्सफोर्ड स्थित कंपनी ने कहा कि उसकी भारतीय साझेदार कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SIIPL) ने कोविड-19 के लिये नोवेल वायरस जैसे कणों (VLP) टीके का परीक्षण शुरू कर दिया है, जिसमें महामारी से निपटने की क्षमता है.
स्पाइ बायोटेक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा सह-संस्थापक प्रोफेसर सूमी बिस्वास (Sumi Biswas) ने कहा कि वीएलपी के पहले और दूसरे चरण का परीक्षण पूरा कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- शिवसेना की धमकी के बीच आज मुंबई पहुंचेंगी Kangana Ranaut, जानिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट
स्पाइ बायोटेक ने कहा कि उसने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में किये गए शोध के आधार पर टीका विकसित करने के लिये एसआईआईपीएल (SIIPL) के साथ विशेष वैश्विक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. (इनपुट भाषा)