Corona Effect on Agriculture: कृषि क्षेत्र पर कोरोना की दूसरी लहर का कितना असर? NITI Aayog सदस्य ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow1914833

Corona Effect on Agriculture: कृषि क्षेत्र पर कोरोना की दूसरी लहर का कितना असर? NITI Aayog सदस्य ने दिया ये जवाब

Niti Aayog Member (Agriculture) on Covid-19 effect: नीति आयोग के सदस्य ने कहा, 'ग्रामीण इलाकों में Coronavirus का संक्रमण मई में फैलना शुरू हुआ तब कृषि गतिविधियां काफी सीमित थीं. तब किसी प्रमुख फसल की बुवाई-कटाई नहीं होती, सिर्फ कुछ सब्जियों और ‘ऑफ सीजन‘ खेती होती है. इसलिए डरने की बात नहीं है.' 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: नीति आयोग (NITI Aayog) के सदस्य (कृषि) रमेश चंद (Ramesh Chand) का मानना है कि कोविड-19 की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) से देश के कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) पर किसी तरह का कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में संक्रमण मई में फैला है, उस समय कृषि से संबंधित गतिविधियां बहुत कम होती हैं.

चंद ने एक इंटरव्यू में कहा कि अभी सब्सिडी, मूल्य और प्रौद्योगिकी पर भारत की नीति बहुत ज्यादा चावल, गेहूं और गन्ने के पक्ष में झुकी हुई है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश में खरीद और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर नीतियों को दलहनों के पक्ष में बनाया जाना चाहिए.

'इसलिए डरने की जरूरत नहीं'

नीति आयोग के सदस्य ने कहा, 'ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 संक्रमण मई में फैलना शुरू हुआ था. मई में कृषि गतिविधियां काफी सीमित रहती हैं. विशेष रूप से कृषि जमीन से जुड़ी गतिविधियां.’ इसलिए डरने की कोई बात नहीं है. मई में किसी फसल की बुवाई और कटाई नहीं होती. सिर्फ कुछ सब्जियों तथा ‘ऑफ सीजन‘ फसलों की खेती होती है.' चंद के मुताबिक मार्च के महीने या अप्रैल के मध्य तक कृषि गतिविधियां चरम पर होती हैं. उसके बाद इनमें कमी आती है. मानसून के आगमन के साथ ये गतिविधियां फिर जोर पकड़ती हैं.

ये भी पढ़ें- Karanatak में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर बोले BS Yeddyurappa, जिस दिन पार्टी कहेगी दे दूंगा इस्तीफा

VIDEO

'मूल्य स्थिरता के मोर्चे पर आएगा बदलाव'

नीति आयोग के सदस्य ने कहा कि ऐसे में यदि मई से जून के मध्य तक श्रमिकों की उपलब्धता कम भी रहती है, तो भी इससे कृषि क्षेत्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला. यह पूछे जाने पर कि भारत अभी तक दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर क्यों नहीं बन पाया है, चंद ने कहा कि सिंचाई के तहत दलहन क्षेत्र बढ़ाने की जरूरत है. इससे उत्पादन और मूल्य स्थिरता के मोर्चे पर काफी बदलाव आएगा.

उन्होंने कहा, ‘भारत में हमारी सब्सिडी नीति, मूल्य नीति और प्रौद्योगिकी नीति बहुत ज्यादा चावल और गेहूं तथा गन्ने के पक्ष में झुकी हुई है. ऐसे में मेरा मानना है कि हमें अपनी खरीद तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नीति को दलहनों के अनुकूल बनाने की जरूरत है.’

कृषि क्षेत्र में होगी वृद्धि

कृषि क्षेत्र की वृद्धि के बारे में चंद ने कहा कि 2021-22 में क्षेत्र की वृद्धि दर तीन प्रतिशत से अधिक रहेगी. बीते वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 3.6 प्रतिशत रही थी. वहीं भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी.

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news