अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: आरोपी राजीव सक्सेना की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट आज करेगा सुनवाई
Advertisement
trendingNow1503077

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: आरोपी राजीव सक्सेना की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट आज करेगा सुनवाई

अर्जी में सक्सेना ने यह भी कहा है कि जब वह जांच एजेंसी की हिरासत में थे, तो पूरा सहयोग किया था. 

सक्सेना ने अदालत से यह भी कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से आवेदन किया है. (फाइल)

नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी दुबई के व्यापारी राजीव सक्सेना की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट में आज सुनवाई होगी. दरअसल, सक्सेना ने सरकारी गवाह बनने के लिए अदालत में अर्जी दी है. कोर्ट आज राजीव सक्सेना का बयान रिकॉर्ड करेगा. इससे पहले राजीव सक्सेना की ओर से दायर अर्जी पर कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा था. अर्जी में कहा गया है कि वह अपनी मर्जी से और बगैर किसी दबाव के सरकारी गवाह बनना चाहते हैं, अगर उन्हें वायदामाफ गवाह बनाया जाएगा तो अदालत में इस मामले के सभी तथ्यों का पर्दाफाश करेंगे.

अर्जी में सक्सेना ने यह भी कहा है कि जब वह जांच एजेंसी की हिरासत में थे, तो पूरा सहयोग किया था. उनसे जो भी सवाल पूछे गए, उनका जवाब दिया. राजीव सक्सेना को मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी गई थी.राजीव सक्सेना ब्लड कैंसर सहित कई बीमारियों से जूझ रहे हैं.एम्स की रिपोर्ट के आधार पर अदालत ने सक्सेना को जमानत दी थी.

ईडी का आरोप है कि राजीव सक्सेना ने गौतम खेतान के साथ साठगांठ कर अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में 12 वीवीआइपी हेलीकॉप्टरों के करार को प्रभावित करने के लिए विभिन्न राजनीतिज्ञों, नौकरशाहों और वायुसेना अधिकारियों को भुगतान करने के उद्देश्य से अवैध धन के शोधन के लिए वैश्विक कारपोरेट ढांचा प्रदान किया. इस मामले में वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी सहित कई आरोपित हैं.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news