हे भगवान! 120000 किलो विमान मलबे में अब सुई के नोक बराबर हर चीजों की होगी जांच, फिर खुलेंगे एयर इंडिया प्लेन हादसे के राज?
Advertisement
trendingNow12812460

हे भगवान! 120000 किलो विमान मलबे में अब सुई के नोक बराबर हर चीजों की होगी जांच, फिर खुलेंगे एयर इंडिया प्लेन हादसे के राज?

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन हादसा कैसे हुआ? अभी तक इस मामले में कोई बड़ी वजह सामने नहीं आ पाई है. हादसे की सच्चाई जानने के लिए गुजरात पुलिस बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के मलबे को शहर के हवाई अड्डे के पास एक जगह पर ले जाना शुरू कर दिया है, जहां मलबे की जांच होनी है. यह मलबा करीब 1200 क्विंटल है.

हे भगवान! 120000 किलो विमान मलबे में अब सुई के नोक बराबर हर चीजों की होगी जांच, फिर खुलेंगे एयर इंडिया प्लेन हादसे के राज?

Air India Plane Crash Updates: 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए भयानक एयर इंडिया विमान हादसे मामले में जांच का काम तेज हो गया है. गुजरात पुलिस ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के मलबे को हटाना शुरू कर दिया है. यह विमान मेघानी नगर के बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में क्रैश हुआ था. मलबे को अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास एक खास जगह ले जाया जा रहा है, जहां इसकी जांच होगी. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने बताया, “विमान के टुकड़ों को क्रैश साइट से हटाया जा रहा है.

मलबे को क्यों हटाया जा रहा है?
शनिवार से यह काम शुरू हुआ और रविवार को भी जारी रहा है. मलबे के हर टुकड़े को ध्यान से हवाई अड्डे के पास ले जाया जा रहा है.” अधिकारियों का कहना है कि 120 टन(120000 Kg)  वजनी विमान के पूरे मलबे को हटाने में 48 से 72 घंटे लग सकते हैं. मलबे को गुजरात स्टेट एविएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड (GUJSAIL) के ऑफिस के पास Airports Authority of India (AAI) की जमीन पर ले जाया जा रहा है.

मलबे की जांच क्यों जरूरी?
जांच में हर छोटी चीज को ध्यान से देखा जा रहा है. इसलिए अब मलबे की भी जांच की जाएगी. जिसमें इंजन, कंट्रोल सरफेस और विमान के दूसरे हिस्सों की धातु और मैकेनिकल जांच होगी, ताकि यह पता चल सके कि कहीं कोई खराबी तो नहीं थी. मलबे को सावधानी से कैटलॉग किया जा रहा है, ताकि कोई भी सबूत छूट न जाए. बड़े हिस्सों को खास जगहों पर ले जाकर दोबारा जोड़ा जाएगा, जिससे विमान के आखिरी पलों का सही-सही अनुमान लगाया जा सके.

247 लोगों की शिनाख्त डीएनए टेस्ट से हो चुकी 
अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 247 लोगों की शिनाख्त डीएनए टेस्ट से हो चुकी है और 232 शव उनके परिवारों को सौंपे गए हैं. हादसे में मारे गए लोगों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;